Search This Blog

Thursday 30 June 2016

MIUI 8 global India launch

हेल्लो मित्रो,
                  चायना फोन निर्माता कम्पनी xiaomi ने आपना नया Os को आज इंडिया मे लॉन्च कर दिया है MIUI 8 में आपको काफी बदलाव मिलता है । चलिए जानते हैं इसके फीचर

1 MIUI 8 मे नोटिफिकेशन बार को पूरा बदल दिया गया है। इस में काफी कलर भी दिए गये हैं और मौसम के हिसाब से अपना कलर बदल लेते हैं। जो किसी भी एंड्राइड फ़ोन मे उपलब्ध नहीं है।आप इस नए नोटिफिकेशन पैनल को बड़े ही आराम से यूज़ ले सकते है।
2 MIUI 8 में कैलेंडर को भी काफी बदल दिया गया है। इस में आपको कस्टमाइज के काफी ऑप्शन्स मिल जाते हैं।
3 एडवांस कैलकुलेटर आप्शन दिया गया है। इसमें आपको काफी सारे कनवर्टर मिलते हैं

4 MIUI 8 में मल्टी विंडोज का आप्शन भी ऐड किया गया है।

5 MIUI 8 में सभी एप्लीकेशन को चेंज कर दिया गया है।और इसमें आपको डबल स्पेस और क्लोन एप्प जैसे फीचर भी मिलते हैं
6 इस में मल्टीपल फ़ोटो सिलेक्शन भी दिया गया है।

7 फ्रॉड मेसेज प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

8 पॉवर सेविंग आप्शन भी मिल जाता है।

9 नोट्स एप्लीकेशन भी काफी नया लुक दिया गया है। और काफी गेस्चर भी दिए गये हैं।

10 क्विक शेयर कंट्रोल्स भी दिया गया है।

11 लिमिट चैन स्टार्टअप दिया गया है जो एप्लीकेशन को बैकग्राउंड मे चलने से रोकता है। जिस से फ़ोन लेग फ्री हो जाता है।

12 ऑटो वॉलपेपर चेंज इन लॉक्सक्रीन आप्शन भी दिया गया है।

Wednesday 29 June 2016

Lenovo Vibe K5 full review in Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                    लेनोवो ने अपना नया फ़ोन लेनोवो वाइब k5 को इंडिया में 6999 RS में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन आपको गोल्ड कलर में भी मिलता है।इस फ़ोन में आपको 5 इंच का 720p एचडी डिस्प्ले मिलता है।स्नेप ड्रैगन 415 मिलता है यह ओक्ट कोर प्रोसेसर दिया गया है।इस फ़ोन में आपको 5.1.1 मिलता है 16 gb इंटरनल मेमोरी मिलती है जिसको आप 64gb तक बढ़ा सकते है। फ़ोन में आपको 13 mp और 5Mp दिया गया है। यह फ़ोन आपको आज सेल में मिलती है।फ़ोन का ऑडियो काफी अच्छा है।डॉल्बी ऑडियो मिलता है। यह फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है।
इस फ़ोन में आपको 2750mah की बैटरी मिलती है जो आपको एक दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। फ़ोन में ब्लू टूथ 4.2 मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन में आपको अच्छा कैमरा और डॉल्बी साउंड मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
फ़ोन की परफॉर्मेन्स इतनी अच्छी नहीं है।
फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है।
2gb रैम 7000 rs में कम लग सकती है।
फ़ोन गर्म हो जाता है।

कोई और ऑप्शन है?
आप कूल पैड नोट 3 लाइट ले सकते है जिसमे आपको अच्छा कैमरा फिंगरप्रिंट भी मिलता है और 3gb रैम भी मिलती है।

Mi Max India review in hindi

नमस्कार दोस्तों,
                      सिओमि ने इंडिया में अपना नया और सबसे बड़ा फ़ोन आज लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में आपको MIUI 8 मिलता है जो इस फ़ोन के साथ ही इंडिया में लॉन्च हुआ है। इस फ़ोन में 6.44इंच की फुल HD डिसप्ले मिलती है जिसमे 342ppi मिलता है। इसमें गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।इस फ़ोन में आपको ड्यूल सिम हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है जिसमे आप माइक्रो SD कार्ड 256gb तक का लगा सकते हैं। फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0 मिलता है। इस फ़ोन में आपको 16MP f/2.0 का कैमरा मिलता है जो PDAF और ड्यूल LED फ्लेश लाइट के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है जिसमे f/2.0 दिया गया है। मेन कैमरा स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन रिकॉर्डिंग में सक्षम है। इस फ़ोन में आपको ब्लू टूथ 4.2 मिलता है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के बैक पैनल में कैमरे के निचे दिया है। यह फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है।इसमें आपको 4850Mah की बडी बैटरी भी मिलती है।यह 7.5mm पतला है।और बैजल काफी कम दिए हैं जिससे आप इसको अपने हाथ से पकड़ सकते हैं।गोल्ड सिल्वर और ब्लैक कलर में आपको मिलता है। यह फ़ोन आपको दो वेरिएंट में मिलता है स्नैपड्रैगन 650 और 652 3gb और 4gb रैम के साथ।और साथ हे आपको 1 साल का फ्री हंगामा फ़िल्म का सुबक्रिप्शन मिलता है।Ir ब्लास्टर भी मिलता है। इस फ़ोन की प्राइस 14999 RS 3gb (650) वाला वर्शन  4gb 128gb वरें RS 19999 (652) 

इस फ़ोन को क्यूँ लें
इस फ़ोन की परफॉर्मेन्स काफी बढ़िया है। फ़ोन का डिस्प्ले काफी शार्प और कलर काफी अच्छे लगते है।फ़ोन का कैमरा और बैटरी बैकअप शानदार है। फ़ोन का ऑडियो आउटपुट भी ठीक ठाक मिलता है। फिंगरप्रिंट काफी फ़ास्ट और एक्यूरेट है।MIUI 8 और एंड्राइड 6 भी आपको मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
अगर आप एक बहुत बड़ी स्क्रीन को ऑपरेट कर सकते हैं तो हि आप इस फ़ोन को लें ।इस फ़ोन के नहीं लेने का सबसे बड़ा कारण इसकी 6.44इंच की डिस्प्ले का होना है।

इस फ़ोन को लें या ना लें ?
अगर आप एक बहुत बड़े फ़ोन को ऑपरेट कर सकते हैं तो आप ये फ़ोन जरूर लें । लकिन एक बात का ध्यान रखे की फोन  जितना बड़ा होगा वह उतना ही इजी बैंड भी हो सकता है। और अभी इतना बड़े फ़ोन का चलन भी नहीं है। तो आपको थोडा अजीब लग सकता है।

Tuesday 28 June 2016

Top 5 VR apps

नमस्कार दोस्तों,
                    आज में आपको बताऊंगा टॉप 5 वर्चुअल रियलिटी के लिए ऍप्लिकेश.


1.VR player by Unity अगर आपके पास कोई 360°विडियो या फिर 3D विडियो है और आप उसे अपने VR में देखना चाहते है तो यह ऍप्लिकेश आपके बहुत काम में आएगी। इस प्लेयर में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है। आप इस में स्टेटिक विडियो और 3डी, 360 वीडियो बड़े ही आराम से देख सकते हैं। इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



2. Cardboard Camera by Google  इस ऍप्लिकेश की मदद से आप 180° फ़ोटो को रिकॉर्ड कर सकते है और साथ ही आप ऑडियो को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



3. VU Cinema अगर आपको एसा फील करना है की आप अपने कमरे में नहीं किसी सिनेमा हॉल में हैं तो यह एप्प आपको सिनेमा जैसा VR में दिखा देगा । और आप अपनी मंद पसन्द फ़िल्म का मज़ा अपने हॉल में लें सकते हैं। इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



4. Sites in VR यह एप्प काफी मजेदार है इस एप्प की मदद से आप किसी भी देश के किसी भी जगह को 360 में देख सकते हैं। इस एप्प को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।



5. VR Gesture by Unity इस एप्प की मदद से आप अपने वीडियो को अपने हाथ के मूवमेंट से कंट्रोल कर सकते है।

Thursday 23 June 2016

Moto G4 full review In Hindi (मोटो G4 हिन्दी रिव्यु)

नसस्कर दोस्तों,
                   कल लेनोवो ने अपना नया फ़ोन मोटो G4 लॉन्च कर दिया। इस फ़ोन में आपको 5.5इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जिसमे आपको गोरिल ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। इस फ़ोन में 401ppi डिस्प्ले मिलता है।इस फ़ोन में आपको 1.5GHz का ऑक्टा कोर प्रॉसेसर स्नैप ड्रैगन 617 मिलता है। गेमिंग के लिए एड्रेनो का 405 भी मिलता है।इसमें आपको 3000Mah की बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। फ़ोन में आपको 2gb रैम और16 gb और 3gb+32gb ऑप्शन मिलती है।  2gb+16gb की प्राइस 12,500 और 3gb+32gb की प्राइस 15,000 के साथ अमेज़न से ले सकते है।इस फ़ोन में 13MP का और 5Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0.1 मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन की डिस्प्ले काफी अच्छी है। फ़ोन में आपको फ़ास्ट चार्ज ऑप्शन मिल जाता है।फ़ोन का ऑडियो आउटपुट और कैमरा भी अच्छा है, क्यूंकि इस में PDAF ऑटो फ़ोकस दिया गया है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
आपको 12,500 में आपको केवल 2gb रैम और 16Gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो काफी कम लगता है।फ़ोन में फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है जो इसके नहीं लेने का सबसे बड़ा कारण बन जाता है।प्लास्टिक बिल्ड बॉडी दी गई है लकिन आजकल मेटल बॉडी के फ़ोन को बेहद पसंद किया जाता है।

और कोई ऑप्शन है ?
जी हाँ, आप मोटो G4 प्लस को लें सकते है वो इससे काफी अच्छा है। या फिर आप 12,000 में LeEco Le 2 या रेडमी नोट 3 को ले सकते हैं।

Wednesday 22 June 2016

हॉनर 5c का फुल रिव्यु

नमस्कार दोस्तों,
                   हॉनर 5c आज इंडिया में लॉन्च हो गया है।इस फ़ोन में आपको 5.2इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 424ppi है।इस फ़ोन में आपको 13MP f/2.0 दिया गया है ।यह फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है।8MP का सेल्फ़ी कैमर भी आपको मिल जाता है।फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो फ़ोन के बैक पैनल पर है।फ़ोन में emui एंड्राइड 6.0 देय गया है। इस्फोने में हाई सिलिकान कैरिन 650 आठ कोर प्रोसेसर भी मिलता है जो 1.7GHz पर है। 2gb रैम भी मिलती है। और 16 gb की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसको आप 256gb तक बढ़ा सकते हैं। इस फ़ोन की प्राइस 11,000 रखी गई है। इस फ़ोन में आपको 3000Mah की बैटरी भी मिलती है। फ़ोन ड्यूल सिम 4g के साथ आता है। फ़ोन में गेमिंग के लिए माली 880T GPU दिया गया है। फ़ोन आपको सिल्वर गोल्ड कलर में मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन काफी मजबूत और सुंदर लगता है। सेल्फ़ी कैमरा काफी अच्छा दिया गया है। अच्छी गेमिंग परफॉर्मेन्स मिलती है। डिस्प्ले काफी अच्छा है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
फ़ोन में आपको सिर्फ 2gb रैम मिलती है जो इस प्राइस में कम है।3000Mah की बैटरी काफी कमजोर है। प्रोसेसर le 2 से काफी कमजोर दिया गया है।5.2इंच डिस्प्ले साइज़ आजकल छोटी लग सकती है क्यूँ की इस प्राइस में 5.5 इंच डिस्प्ले काफी आम बात लगती है।

कोई और ऑप्शन
आप LeEco Le 2 ले सकते है या फिर रेडमी नोट 3 ले सकते हैं।

Tuesday 21 June 2016

HTC Desire 630 Review in Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                     HTC ने अपना नया बजट मिड रेंज स्मार्ट फ़ोन HTC डिजायर 630 को इंडिया में लांच कर दिया है। इस फ़ोन में आपको 5 इंच का HD(1280×720) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फ़ोन में आपको बहुत पुराना प्रोसेसर स्नेप ड्रैगन 400 मिलता है ।गेमइंग के लिए इस फ़ोन में आपको एड्रेनो 305 GPU दिया गया है जो काफी पुराना है।फ़ोन में आपको 2Gb की रैम 16Gb इंटरनल मेमोरी जिसको आप 128Gb तक एक्सपैंड कर सकते हैं। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0 मर्शमललौ जिसपर HTC सेन्स UI दिया गया है। फ़ोन में आपको 13MP का रियर कैमरा जो led फ्लेश के साथ और BSL सेंसरF/2.4 के साथ आता है।5Mp f2.8का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।फ़ोन में ड्यूल सिम 4G मिलती है। फ़ोन में 2200Mah की बैटरी मिलती है। फ़ोन की प्राइस 14990 RS रखी गई है।

इस फ़ोन को क्यूँ ले
केवल ब्रैंड का नाम देख कर।

इस फोन को क्यूँ ना लें
15k में आपको इतनी बुरी स्पेक्सिफिकेशन किसी और फ़ोन में नहीं मिल सकती।
15k में आपको केवल HD डिस्प्ले का होना
5साल पुराना हार्डवेयर देना , 400 प्रोसेसर बहुत पुराना प्रोसेसर है।
फ्रंट कैमर f/2.8 और रियर कैमरा f/2.4 होना एक दम बकवास कैमरा है। ये फ़ोन इस समय का लगता ही नहीं।
2200Mah बैटरी जो इस प्राइस में सबसे बुरी बैटरी बैकअप देती है।
प्लास्टिक बॉडी का होना।
2Gb और 16Gb इस प्राइस में लांच करना बेवकूफी है। लगता है अब HTC के "बुरे दिन आ गए हैं"

इस फ़ोन को बिलकुल इग्नोर करें फोन एक दम घटिया है।

कोई और ऑप्शन
अगर आपको ब्रांड नाम पर फ़ोन लेना है तो आप सैमसंग J 7 ले सकते है या मोटो g4 प्लस सबसे अच्छा आप्शन है।
और अगर कोई चाइना ब्रांड न्यू कंपनी का लेना है तो आप le eco le 2 या रेडमी नोट 3 ले सकते है।

Monday 20 June 2016

Tronsmart air Mouse+keyboard

नमस्कार दोस्तों,
                      आप जानते हैं की हमे लैपटॉप या PC TV पर टाइप करना और माउस को कंट्रोल करना काफी मुश्किल है और इसको ऑपरेट करना काफी मुश्किल का काम होता है। आज में आपको बताऊंगा एक ऐसे डिवाइस के बारे में जिससे आपको अपने लैपटॉप को काफी आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यह एक 6 इंच का कीबोर्ड विद एयर माउस है। Tronsmart कंपनी ने इसे इंडिया में लांच किया है। इसकी प्राइस 2000- 4000 तक मिल सकता है। अमेज़न पर 4000 rs में उपलब्ध है।इस में एकतरफ माउस के बटन्स हैं साइड में वोल्यूम कंट्रोल है। और एक साइड पूरा कीबोर्ड दिया गया है। इस में एक usb 3.0 डोंगल दी गई है जो 2.4GHz पर है इसको आप किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है।यह काफी लंबी दुरी तक काम करता है। और आप जैसे जैसे अपने हाथ को मूव करेंगे माउस करसर भी उसी डायरेक्शन पर मूव करेगा। इसमें आपको 400mah की बैटरी मिलती है जो आपके 10 दिन का बैटरी बैकअप देगी। अगर आप फ़ोन में टाइपिंग अच्छी है तो ये डिवाइस आपके लिए ही बना है जिससे आप अपने PC में फ़ास्ट टाइप और माउस को कंट्रोल कर सकते है।

Tuesday 14 June 2016

VR Box 2.0 Review Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                     आज हम आपको बताएंगे एक वर्चुअल रिअलिटी ग्लासेज का रिव्यु, VR बॉक्स 2.0। VR Box 2.0 एक चाइनीस ब्रांड है जिसे पहले अपना Vr बॉक्स 1.0 निकला था। लेकिन उसमे कुछ कमियाँ होने पर वो इतना हिट नहीं हो पाया। उसमे आप गिलास एडजस्ट नहीं कर सकते थे। लकिन VR बॉक्स 2.0 में काफी बदलाव किये गए हैं। इस में आपको लेफ्ट राईट और अप डाउन ऑप्शन दिया गया है। Vr बॉक्स 2.0 काफी अच्छा और सस्ता वर्चुअल रियलिटी बॉक्स है। जो केवल 500 में आपको मिल सकता है। आप ebay से इसे ले सकते है। इस VR में काफी अच्छे लेंस दिए गए है जो अच्छे हैं ।
इस VR को क्यूँ लें
काफी मजबूत है और प्राइस काफी कम है और आपको एक अच्छा और प्रीमियम वीडियोस एक्सपेरिएंस मिलता है।
इस VR को क्यूँ ना लें
इस VR में आपको मैग्नेटिक बटन नहीं मिलते जो काफी बड़ा कारण हो सकता है। क्यू की आप फ़ोन को ऑपरेट नहीं कर सकते हो लकिन आप इसी कंपनी का VR रिमोट ले सकते है। जो आपको 600 में मिलजाता है।
कोई और ऑप्शन
इस प्राइस में ये सबसे बढ़िया VR है। आप 300RS में One plus loop VR ले सकते है लकिन उसमे आप VR लेंस को एडजस्ट नहीं कर सकते।



Sunday 12 June 2016

LeEco le 2 only Rs. 1

नमस्कार दोस्तों,
                    चाइना ब्रांड LeEco ने अपने फ़ोन के परमोशन के लिए 300 फ़ोन 1 Rs में दे रही है।
LeEco ने  भारत में अपने दो फ़ोन Le 2 और Le मैक्स 2 पेश किए हैं, साथ ही कंपनी ने आज अपने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल emall.com को भी पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में Le 2 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 11,999 रखी है जो काफी किफायदी है, लेकिन फ़िलहाल कुछ समय के लिए अपने शॉपिंग पोर्टल emall.com के जरिये कंपनी अपने इस फ़ोन को Rs. 1 में दे रही है। पहले 300 यूजर्स को ही यह डिवाइस Rs. 1 में मिलेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन 15 जून को दोपहर 12 बजे से करना होगा।LeEco Le 2 में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है.  प्रोसेसर पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 को 1.8GHz ओक्ट-कोर स्नेप ड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फ़ोन में मौजूद रैम पर नज़र डालें तो LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद है. LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश से लैस है. स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन में USB-टाइप-C पोर्ट मौजूद है.लेकीन 3.5mm जैक को हटा दिया गया है। इस फ़ोन का डिटेल रिव्यु पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ
http://digitaltechhindi.blogspot.in/2016/06/leeco-le-2-india-review.html

Thursday 9 June 2016

Moto Z and Moto Z force new phone launch

नमस्कार दोस्तों,
                    आज लेनोवो ने अपना नया प्रीमियम फ़ोन मोटो Z और मोटो Z फ़ोर्स को लॉन्च कर दिया। मोटो Z फ़ोन्स में आपको 5.5 इंच का qHd डिस्प्ले मिलता है जो एमोल्ड स्क्रीन है। फ़ोन में आपको फुल मेटल बॉडी मिलती है जो काफी अच्छी और मजबूत बनाई गई है। फ़ोन में स्नेप ड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है 4Gb की रैम के साथ। इस फ़ोन में आपको OIS और लेज़र ऑटो फोकस भी मिलता है। इस फ़ोन में भी ऑडियो 3.5mm जैक को हटा दिया गया है। USB टाइप C पोर्ट से आप ईरफ़ोन को सुन सकते हैं। 32/64gb का ऑप्शन भी मिलता है। फ़ोन में 13Mp का f1.8 का कैमरा दिया गया है। मोटो Z फ़ोर्स में 21MP का कैमरा मिलता है।
फ़ोन में 3500Mah की बैटरी मिलती है।इस फोन में भी आपको lg G5 के जैसे मोड्यूल मिलते हैं जिससे आप बैटरी को बढ़ा सकते हैं। मोड्स में JBL साउंड सिस्टम मिलता है। फ़ोन में आपको फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।
यह फ़ोन सितम्बर से इंडिया में मिलना चालू हो सकता है

क्या मोटोरोला का यह फ़ोन वन प्लस और सिओमि, leeco जैसे फ़ोन्स को टक्कर दे पाएगा...?
हाँ
नहीं
Do Quizzes

Wednesday 8 June 2016

LeEco Le 2 India review

नमस्कार दोस्तों,
                      आज leEco ने अपना नया स्मार्टफोन le 2 इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन अपने पुराने फ़ोन le1s का अपग्रेड है। इसकी प्राइस इंडिया में 12,000 रखी गई है। इस फ़ोन में आपको एक 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले जो 401ppi के साथ मिलती है। यह फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है। इसकी डिज़ाइन और लुक काफी प्रीमियम लगता है। इस फ़ोन में आपको अलग इसका 3.5mm जैक का ना होना है इस फ़ोन में CDLA USB टाइप C पोर्ट दिया गया है जिससे आप फ़ोन को चार्ज और इयरफोन को लगा सकते हैं।यह पहला इस फ़ोन है जिसमे ऑडियो आउटपुट और करंट इनपुट  के लिए एक ही पोर्ट दिया गया हो। इस फ़ोन में आपको 16MP/8Mp का कैमरा मिलता है। जो काफी अच्छी फ़ोटो ले लेता है। इस फ़ोन में आपको स्नेप ड्रैगन का 552 प्रोसेसर एड्रेनो 410 gpu के साथ आता है। फ़ोन में 32gb इंटरनल मेमोरी है जिसे आप बढ़ा नहीं सकते। और 3gb की रैम मिलती है।फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह फ़ोन ड्यूल सिम 4g सपोर्ट करता है। यह फ़ोन में आपको 3000mah की बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्ज ऑप्शन के साथ आती है।PDAF ऑटो फोकस ऑप्शन भी आपको मिलता है। इस फ़ोन के साथ आपको 1 इयर का le के कुछ सर्विसेज भी फ्री मिलती हैं।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन देखने में काफी सुन्दर और मजबूत लगता है।
फ़ोन में आपको सबसे अच्छा और फ़ास्ट प्रोसेसर जो 1.8Ghz पर है।फ़ोन का कैमरा शान्दार रिकॉर्डिंग और फ़ोटो लेता है। फ़ोन की प्राइस भी स्पेक्स के हिसाब से कम रखी गई है।फ़ोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
फ़ोन में केवल 32gb का आप्शन है जिसको बढ़ाया नहीं जा सकता।
इसका CDLA usb पोर्ट इसका एक नहीं लेने का कारण बनता है क्यूँ की इंडिया में 3.5mm का चलन काफी जादा है और आप चार्जिंग के समय इअर फ़ोन्स का यूज़ नहीं कर सकते। इसके लिए आपको ब्लू टूथ हेडफोन्स का यूज़ लेना पड़ेगा।
फ़ोन की बैटरी 3000mah की है जो le 1s में थी। जो काफी बुरी थी।

कोई और ऑप्शन है ?
यह फ़ोन काफी अच्छा है और इस फ़ोन को लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।आप रेडमी नोट 3 भी ले सकते हैं वो भी आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है।

आपको रेडमी नोट 3 और le 2 में से जादा अच्छा कौनसा फ़ोन लगा।
रेडमी नोट 3
LeEco le 2
survey tools