Search This Blog

Sunday 28 August 2016

Sony Xperia XA full specifications

नमस्कार दोस्तों,
                     सोनी ने इंडिया में अपना एक्सपीरिया X और XA को 45,990 और 19,490 की प्राइस के साथ लॉन्च किया है। ये दोनों फोंस ड्यूल-सिम सपोर्ट हैं और यह 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं। यह फोंस रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सोनी एक्सपीरिया X 7 जून को मिल सकता है, इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग आधिकारिक सोनी मोबाइल डीलर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर कर सकते हैं।. यह फ़ोन वाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड, गोल्ड रंग में मिलेगा। एक्सपीरिया XA जून की तीसरे हफ्ते से मिलने लगेगा। इस फ़ोन के साथ सोनी LIV, हंगामा प्ले और गेमलॉफ्ट, मुफ्त में मिलेगा और इस फ्री कंटेंट की कीमत Rs. 2700 है।
अब बात करते हैं सोनी के एक दूसरे स्मार्टफ़ोन Xperia XA की तो बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 19,990 है. आइये जानते हैं इसके बारे में...
इस फ़ोन की ख़ास फीचर इसकी एज टू एज डिस्प्ले है आइये जानते हैं इसके बाकी के फीचर के बारे में..
इस फ़ोन में आपको 5-इंच, 720p की डिस्प्ले मिलती है जो इस प्राइस में काफी कम है।
इस फ़ोन में एक चीप और सस्ता मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर मिलता है
जहाँ दूसरे कंपनी 4Gb रैम दे रहे हैं वहां सोनी 2GB की रैम दे रहा है।
इसमें आपको 16GB की स्टोरेज मिलती है।
इसमें आपको एक औसत 13MP, 8MP कैमरा मिलता है।
और एक 2300mAh की बैटरी भी मिलती है।
इसमें आपको एंड्राइड 6.0.1 मिलता है।
20,000 रुपय में आप इस फ़ोन को बिल्कुल इग्नोर करें एक दम पुराना हार्डवेयर वो भी ज्यादा प्राइस में दिया है।


Sony Xperia X full specifications

नमस्कार दोस्तों,
                     सोनी ने इंडिया में अपना एक्सपीरिया X और XA को 45,990 और 19,490 की प्राइस के साथ लॉन्च किया है। ये दोनों फोंस ड्यूल-सिम सपोर्ट हैं और यह 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं। यह फोंस रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सोनी एक्सपीरिया X 7 जून को मिल सकता है, इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग आधिकारिक सोनी मोबाइल डीलर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर कर सकते हैं।. यह फ़ोन वाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड, गोल्ड रंग में मिलेगा। एक्सपीरिया XA जून की तीसरे हफ्ते से मिलने लगेगा। इस फ़ोन के साथ सोनी LIV, हंगामा प्ले और गेमलॉफ्ट, मुफ्त में मिलेगा और इस फ्री कंटेंट की कीमत Rs. 2700 है।
चलिये देखते हैं X स्मार्टफोंस के कुछ फ़ीचर...
इस फ़ोन में आपको  5-इंच, 1080p डिस्प्ले मिलती है।
इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर मिलता है।
साथ ही आपको 3GB रैम भी मिलती है।
इंटरनल स्टोरेज 64GB कि है। और इसमें बहुत ही अच्छा 23MP, 13MP का कैमरा मिलता है जिसकी पिक्चर क्वालिटी कमाल की है।
बैटरी के मामले में फ़ोन थोड़ा फीका नज़र आता है क्यूँ की इसमें आपको 2620mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन आपको फ़ास्ट चार्ज ऑप्शन भी मिल जाता है।इसमें आपको एंड्राइड 6.0.1 दिया गया है।
नी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जो पहली नज़र में काफी बढ़िया दिख रही है।
सके साथ ही इसमें 23MP का कैमरा मौजूद है जिससे बढ़िया तस्वीरें मिलती है । सोनी के स्मार्टफोंस अपने कैमरा के लिए जाने जाते हैं।इस फ़ोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉैंट भी मिलता है। जिसके माध्यम से आप इसकी मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। इसकी प्राइस 45,999 रुपय है जो इसकी फीचर को देखते हुए काफी ज्यादा लग रही है



Friday 26 August 2016

Moto E3 India launch and Specifications

नमस्कार दोस्तों,
                     मोटोरोला अपना सस्ता फ़ोन मोटो E3 इंडिया में जल्द ही लॉन्च करने वाला है। मोटोरोला के E फ़ोन्स प्राइस में सस्ते और स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं। और अब मोटो E3 में भी आपको काफी कुछ मिलता है तो चलीए देखते हैं क्या है इस फ़ोन के फीचर


इस फ़ोन में आपको 5इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है जो 720p की है। इसमें आपको मीडिया टेक का MTK6735p 1Ghz का प्रोसेसर मिलता है जो की एक 64बिट क़ुआर्ड कोर प्रोसेसर है।
इसमें आपको LTE बैंड 1/3/5/7/8/20 (800/850/900/1800/2600Mhz) पर मिलते हैं।
इसमें आपको 8Mp का ऑटो फोकस कैमरा और 5Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है।
फ़ोन में आपको 3500Mah बैटरी मिलती है जो इस फ़ोन का की फीचर हो सकता है।
यह माइक्रो ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें आपको एंड्राइड 6 मार्शमैलौ मिलता है जो एंड्राइड 7  पर जल्द ही अपग्रेड हो जाएगा।
इसकी प्राइस 7000 से 8000 तक हो सकती है। अभी इसकी प्राइस का कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इसमें आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है .और साथ हे आपको २GB ram और 16 GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है जिसको आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं 

इस फ़ोन को क्यू लें 
अगर आपको प्योर एंड्राइड एक्सपीरियंस चाहेये और एक अच्छी  बैटरी वाला फ़ोन चाहेये तो आप ये फ़ोन ले सकते हैं और लेटेस्ट अपडेट OS

इस फ़ोन को क्यू ना लें 
फिंगर प्रिंट स्कैनर ना होना 






Xiaomi Redmi Note 4 Launch full specifications

नमस्कार दोस्तों,
                      शाओमी ने अपना नया फोन रेडमी नोट 4 को चाइना में कर दिया है। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके सारे स्पेसिफिक्रेशन ऑनलाइन लीक हो गए थे। लेकिन अब सिओमी ने अपना फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है। शासोमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 4 में कुछ खास बदलाव नहीं हैं। डिजाईन के मामले में ये फ़ोन अपने पुराने फ़ोन रेडमी नोट 3 जैसा ही है। लेकिन इसमें आपको फुल मेटल बैक पैनल मिलता है जिससे फ़ोन ज्यादा सूंदर और डबल बैंड का फायदा मिलता है। फ़ोन की ऑडियो क्वालिटी को भी इम्प्रूव किया है।
इस स्मार्टफोन में आपको 1 9 2 0 X1 080 पिक्सेल्स 5.5 इंच डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 401ppi मिलता है. वहीँ इसमें आपको मीडिया टेक का हिलियो X20 डेका कोर प्रोसेसर मिलता है। इसी के साथ ही इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसर मालिT880 भी दिया गया है. फ़ोन में 3gb/2Gb की रैम और 16/62Gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 13MP/5MP कैमरा दिया गया है । फ़ोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। फ़ोन का लुक काफी सुंदर और मेटल बॉडी का है।
स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फ़ोन इस प्राइस में सब पर भारी पड़ता है। लेकिन इसका इंडिया में अभी लांच होना मुश्किल है क्यूँ की सिओमी का कोई भी मीडिया टेक प्रोसेसर वाला फ़ोन इंडिया में लांच नहीं हो सकता। हाल ही में अपना नया फ़ोन रेडमी 3S को इंडिया में लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 7000,और 9000 रखी गई है।
इसकी प्राइस 9000 और 12000 रखी गई है।

Wednesday 24 August 2016

Full speed Torrents Download Via Seedr

नमस्कार दोस्तों,
                   आज में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपनी टोरेन्ट फाइल को हाई स्पीड में डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपनी टोरेन्ट फाइल को डाउनलोड करना होगा । अब आपको www.seedr.cc/  पर जाना होगा , ये साइट आपको 2gb तक फ्री टोरेन्ट डाउनलोड का ऑप्शन देती है। जिसको आप कुछ एक्स्ट्रा चार्ज दे कर भी बढ़ा सकते हैं। अब आपको इस में अपना अकाउंट बनाना होगा। और अपनी टोरेंट फाइल को अपलोड करना होगा। अब ये साइट अपने आप ही उस फाइल को डाउनलोड कर लगी।

Sunday 21 August 2016

Yu Yureka S Review

नमस्कार दोस्तों,
                     हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Yu Televenture ने अपना नया स्मार्टफोन Yu Yureka S लांच कर दिया है।जिसकी  प्राइस 12,999 रुपए  राखी गई है। यह फोन जल्दी ही ऑनलाइन ओर ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसको खास बात यह है की इसमें 13Mp का रियर केमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 1920 x 1080 का 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लेस है। इसके साथ इसमें  क़ुअल कॉम का स्नैपड्रैगन 615 क़ुआर्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 ओएस. पर बेस्ड है। इसमें आपको 3 की रैम के साथ 1 6 (पाठे इंटरनल मेमोरी भी दी गयी है. जिसे बढाकर 64 Gb तक किया जा सकता है।
इस फ़ोन को क्यूँ लें
कोई खास कारण नहीं है।
इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
Yu का यह फ़ोन इस प्राइस में सबसे खराब फोन हैं क्यूंकि इसमें आपको कमजोर बैटरी , एक औसत प्रोसेसर, मिलता है। और कैमरे की परफॉर्मेन्स काफी बुरी है।
इस प्राइस में आपको LeEco Le 2 या Xiaomi का redmi note 3 बेस्ट फ़ोन है।
इस फ़ोन को ना लें तो ही बेहतर होगा।

Xiaomi redmi 4 leaks

नमस्कार दोस्तों,
                      शाओमी जल्दी ही अपना नया फोन रेडमी 4 को चाइना में लांच करने वाला है। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके सारे स्पेसिफिक्रेशन ऑनलाइन लीक हो गए है।  शासोमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 4 को अगले हपत्ते लांच कर सकती है. इस स्मार्टफोन को चीन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट सीना पर लिस्ट किया गया है
जिसमेँ इस स्मार्टफोन के सोसिक्रिकेशस का खुलासा हो गया है। उम्मीद को जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 7000 रुपए होगी।

इस स्मार्टफोन में आपको 1 9 2 0 X1 080 पिक्सेल्स 5 इंच डिस्प्ले दी गयी हे. वहीँ इसमें आपको स्मैपडेगन 625 ओक्टऱ कोर प्रोसेसर मिलता है। इसी के साथ ही इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसर एड्रेनो का 506 भी दिया गया है. फ़ोन में 3gb/2Gb की रैम और 16/32Gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 13MP/5MP कैमरा दिया गया है । फ़ोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। फ़ोन का लुक काफी सुंदर और मेटल बॉडी का है।
स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फ़ोन इस प्राइस में सब पर भारी पड़ता है। लेकिन इसका इंडिया में अभी लांच होना मुश्किल है क्यूँ की सिओमी ने हाल ही में अपना नया फ़ोन रेडमी 3S को इंडिया में लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 7000,और 9000 रखी गई है।