Search This Blog

Saturday 30 July 2016

Redmi 3s Review

नमस्कार दोस्तों,
                      सिओमी इंडिया ने अपना रेडमी सीरीज का नया फ़ोन रेडमी 3s इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले रेडमी 2 और रेडमी 2 प्राइम इंडिया में काफी धमाल मचा चुके हैं। रेडमी फ़ोन अपने कम प्राइस और बढ़िया स्पेसिफिकेशन के लिए इंडिया में जाने जाते है। और लोग इस कंपनी पर भरोसा भी बन गया है। अब ये अपना नया फ़ोन रेडमी 3s इंडिया में आने के बाद क्या धूम मचता है। चलीए देखते हैं इस फ़ोन में क्या क्या है। रेडमी 3s में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले 720p जिसमे 294ppi है।साथ ही इसमें 13Mp और 5Mp का कैमरा मिलता है। यह दो वर्शन में आता है 2gb/16gb और 3gb/32gb जिसकी प्राइस Rs 7000 और 9000 हो सकती है।फ़ोन फुल मेटल बॉडी का बना हुआ है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस फ़ोन की सबसे खास बात इसकी 4100Mah की बैटरी है जो आपका 1दो दिन आराम से निकाल देगी*।इस फ़ोन में आपको ड्यूल सिम हाइब्रिड स्लॉट दिया गया है। इस फ़ोन में आपको ओक्ट कोर स्नेप ड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया है जो 1.4ghz पर काम करता है। इसमें गेमिंग के लिए एड्रेनो 505 मिलता है। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0 MiUi 8 के साथ मिलता है। फ़ोन का लुक बहुत ही शान्दार है बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और टेक्सचर लुक काफी प्रीमियम लगता है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
इस फ़ोन को नहीं लेने का कोई बड़ा कारण तो नहीं है लेकिन इसमें आपको 720p डिस्प्ले और 7000 में 2gb की रैम आपको कम लग सकती है। क्यूँ की कूलपैड नोट 3 लाइट में 3gb रैम इसको अपने प्राइस में थोड़ा कमजोर बनाता है। और 9000 में 5इंच का 720p डिस्प्ले आज के तारीख में थोड़ा कमजोर पड़ता है। 2gb में फिंगरप्रिंट स्कैनर का नहीं होना इसके ना लेने का एक बड़ा कारण हो सकता है क्यू की इसी प्राइस में कूलपैड नोट 3लाइट आपको 3gb रैम और फिंगरप्रिंट स्कैनर देता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन का डिजाईन और बिल्ड काफी खूबसूरत है। और इसमें आपको 4100 mah की बैटरी के साथ एक बढ़िया प्रोसेसर मिलता है। और 7000 की प्राइस में मेटल बॉडी फ़ोन अभी तक मार्केट में नहीं है।

Wednesday 27 July 2016

Redmi pro Review

नमस्कार दोस्तों,
                     सिओमी ने आज चाइना में अपना नया और शान्दार फ़ोन रेडमी प्रो को लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन अपनी प्राइस में सबसे यूनिक और सबसे सुंदर है। यह फ़ोन अपने पुराने वर्शन के जैसे फुल मेटल बॉडी का है। इसमें सबसे खास बात है इसका ड्यूल बैक कैमरा और 10 कोर का हिलियो x25 जो सबसे बढ़िया प्रोसेसर है।इस फ़ोन में आपको 5.5 इंच का फुल एचडी का OLED डिस्प्ले मिलता है जो नॉर्मल lcd से बहुत बढ़िया है। इसमें आपको 3gb और 4gb वर्शन में मिलता है जिसकी 3gb की प्राइस 15,000 और 4gb की प्राइस 20,000  हो सकते है। 3gb वाले वर्शन में हिलियो X20 प्रोसेसर मिलता है। फ़ोन में आपको 4010Mah की बैटरी मिलती है। फ़ोन में 13+5 Mp का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है और 5Mp का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। फ़ोन का लुक बहुत बढ़िया है और इस फ़ोन में आपको USB C पोर्ट फ़ास्ट चार्ज के साथ मिलता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर फ्रंट में मिलता है। ऑडियो स्पीकर आपको फ़ोन के नीचे मिलते है। यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है। और VoLTE भी सपोर्ट करता है।

इस फ़ोन का अभी इंडिया में आने की कोई खबर नहीं है। क्यूँ की मीडियाटेक प्रोसेसर के फ़ोन सिओमी इंडिया में नहीं बेच सकता, इसलिए फ़िलहाल इसका इंडिया में आने का कोई सवाल ही नहीं है

Mi Notebook Air 13.5 & 12.5

नमस्कार दोस्तों,
                     सिओमी ने आज चाइना में अपने कुछ प्रोडक्ट लांच किए है। रेडमी प्रो और Mi नोटबुक एयर। Mi नोटबुक एक सस्ता लेकिन प्रीमियम लैपटॉप है। इसके 13.5 और 12.5 इंच के दो मॉडल लॉन्च हुए हैं। इनमे आपको बहुत खूबसूरत मेटल बॉडी डिज़ाइन मिलती है। इसकी प्राइस 5000 चाइनीस युआन है। इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है। और साथ हे आपको सभी प्रकार के स्लॉट्स मिल जाते हैं जो एक लैपटॉप में होते है। गेमिंग के लिए nvedia का gpu दिया है। और आपको साथ ही साथ 8gb ddr4 रैम इंटेल कोर i5 6 जनरेशन मिलता है। इसमें आपको विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें कीबोर्ड में लाइट भी मिलती है जो इसे अपनी प्राइस में और प्रीमियम बना देती हैं। यह अभी इंडिया में लांच नहीं हुआ है।

Monday 25 July 2016

Top 5 photo editing applications

नमस्कार दोस्तों,
                     आज में आपको बताऊंगा एंड्राइड और Ios के बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन के बारे में जिससे आप अपनी फोटो को काफी अच्छी और आकर्षक बना सकते है।


1. Prisma – Art Filters and Photo Effects for Images यह एप्प ios में उपलब्ध है और एंड्राइड में बीटा वर्शन में है। यह एप्प 3-4 दिन में एंड्राइड पर भी आजाएगा। इस एप्प में बहुत सारे यूनिक फीचर्स और फिल्टर्स है जिससे आप अपनी फोटो को आर्टिस्टिक लुक ,पेंट लुक दे सकते है। लेकिन इसमें आपको बेसिक  एडिटिंग ऑप्शन नहीं मिलते यह सिर्फ फिल्टर्स लगा देता है आपकी फोटो को।इस एप्प को यूज़ करना बहुत ही आसान है ।आपको बस अपनी फोटो सेलेक्ट या टेक पिक्चर कर के डायरेक्ट फ़िल्टर लगा सकते हैं।



2. Pixlr- एंड्राइड में सबसे ज्यादा एडिटिंग फ़ीचर इस एप्प में ही हैं। इसमें आप अपने फोटो को क्रॉप,रोटेट, ब्लर, कलर एडजस्ट जैसे फ़ीचर के साथ आप बहुत सारे ओवरले,फिल्टर्स और टेक्स्ट फॉण्ट को लगा सकते है। इसका नया फीचर डबल एक्सपोज़ काफी बढ़िया है। जिससे आप अपनी फोटो को काफी सुन्दर को यूनिक स्टाइल में बना सकते है। एप्प काफी इजी और फ़ास्ट है। आप फोटो की क्वालिटी कम और ज्यादा भी कर सकते हैं।



3. Oil Effect -  कंप्यूटर में आपने फोटोशॉप में इसके बारे में जरूर सुना होगा । लेकिन अब आप इस एंड्राइड एप्प के मदद से आप अपनी फोटो को आयल पेंटिंग में बदल सकते है। इस एप्प में आप ब्रश के साइज को भी मोटा या पतला कर सकते हैं।


4. Photo lab - यह एप्प एंड्राइड में फ्री में डाउनलोड कर सकते है। इस आप की मदद से आप अपनी फोटो को फनी, क्रिएटिव, फेस मेमो बना सकते हैं, और भी बहुत सारे फ़ीचर इस एप्प में मिल जाते है। कुछ फिल्टर्स के लिए आपको इसका फुल वर्शन खरीद सकते है। यह आपकी फोटो को मॉर्डन क्रिएटिव लुक देगा।




5. PhotoRus - यह एप्प एंड्राइड और ios में सबसे फेमस है यह एप्प एक कोलाज मेकर है जो आपकी फोटोज को मैगज़ीन में बदल सकती है। इसमें pip पिक्चर इन पिक्चर सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर्स भी मिल जाते हैं साथ हे साथ आप अपनी फोटो पर स्टिकर मेमो और टेक्स्ट भी दे सकते हैं। इसमें आपको सेल्फी ब्यूटी मोड भी मिल जाता है जिसमे आप अपनी अंख को छोटा बड़ा होंठ को भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन बिलकुल फ्री में है। आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Sunday 24 July 2016

Best performance powerful phone under Rs 15,000

नमस्कार दोस्तों,
                     आज में आपको बताऊंगा बेस्ट परफॉर्मेस और पावरफुल फैबलेट फ़ोन वो भी सिर्फ 10,000-12000 रुपए के अन्दर।


1.ली इको ली 2- LeEco Le 2 इस प्राइस में सबसे पावरफुल परफॉर्मेन्स वाला फ़ोन है क्यूँ की इसमें आपको स्नेप ड्रैगन ओक्ट कोर का 652 प्रोसेसर और 3gb रैम का कॉम्बिनेशन मिलता है जो फ़ोन को सबसे पॉवरफुल बनाता है।



2. रेडमी नोट 3 - रेडमी नोट 3 इस प्राइस में सबसे शान्दार और अच्छी बैटरी लाइफ (4100mah) और स्नेप ड्रैगन का हेक्सआ कोर 650 प्रोसेसर वो भी 3gb की रैम के साथ।इस फ़ोन में एडवांटेज आपको इसकी बैटरी और एक्सपैंड मैमोरी ऑप्शन है। जो बहुत काम के ऑप्शन है।



3 कूल पैड नोट 3- यह फ़ोन आपको सिर्फ 8500 में मिलता है जिसमे आपको ओकटा कोर का मीडिया टेक प्रोसेसर मिलता है जिसकी परफॉर्मेन्स भी काफी अच्छी है।इसमें आपको 3gb रैम और 16gb इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन मिलता है।और साथ हे साथ इसमें एक बहुत बढ़िया फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है जो इस प्राइस में बहुत बढ़िया है।

4 आसुस ज़ेनफोन मैक्स - यह फ़ोन आपको 9000 रुपये में मिलता है। इसमें आपको परफॉर्मेन्स भी काफी अच्छी मिलती है इसमें आपको स्नेप ड्रैगन का 615 3gb की रैम और 32 gb की स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको बैटरी लाइफ भी अच्छी मिलजाति है। इसमें 5000mah की बैटरी दी गई है।


5 मोटो G4 - यह फ़ोन आपको 12000 में मिलता है इसमें आपको परफॉर्मेन्स के लिए स्नेप ड्रैगन 617 1.5Ghz पर मिलता है 2gb की रैम मिलती है।

Saturday 23 July 2016

Samsung Galaxy Note 7 leak specifications

नमस्कार दोस्तों,
                      हाल है में इंटरनेट की दुनिया से सैमसंग के नए फ़ोन की कुछ विडियो और फोटोज लीक हुए हैं। इस फ़ोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 दिया है और नोट 6 को स्किप कर दिया गया है। इस फ़ोन में सबसे खास इसका आईरिस स्कैनर है जिससे आप अपने फ़ोन को अपनी आंख से अनलॉक कर सकते है। फ़ोन में ड्यूल स्क्रीम एज दिया है। और ये फ़ोन काफी प्रीमियम भी है। चलीए जानते है क्या है इस फ़ोन के फ़ीचर.
इस फ़ोन में आपको 5.7 इंच का क़ुआर्ड एचडी 2k डिस्प्ले मिलता है। जिसमे 518ppi मिलता है स्क्रीन डिस्प्ले सैमसंग की सुपर एमोल्ड दी गई है। इस फ़ोन में आपको ओक्ट कोर का एक्सेनोस 8 प्रोसेसर हो सकता है। और इस फ़ोन में 6gb की रैम lp ddr4 हो सकती है। फ़ोन में 64gb इंटरनल जिसे आप sd कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं।इसमें आपको आईरिस स्कैनर फिंगरप्रिंट स्कैनर और s पैन , हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें आपको एंड्राइड 6 मिलता है। इस फ़ोन में आपको कैमरा 12MP rear camera with LED Flash, dual-pixel PDAF, Smart OIS5MP front-facing camera मिलता है। Ip68 वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ फ़ोन है। फ़ोन में ब्लूएथूत NFC Wifi मिलता है।
यह फोन 2 अगस्त को लांच हो सकता है।