Search This Blog

Wednesday 29 June 2016

Lenovo Vibe K5 full review in Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                    लेनोवो ने अपना नया फ़ोन लेनोवो वाइब k5 को इंडिया में 6999 RS में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन आपको गोल्ड कलर में भी मिलता है।इस फ़ोन में आपको 5 इंच का 720p एचडी डिस्प्ले मिलता है।स्नेप ड्रैगन 415 मिलता है यह ओक्ट कोर प्रोसेसर दिया गया है।इस फ़ोन में आपको 5.1.1 मिलता है 16 gb इंटरनल मेमोरी मिलती है जिसको आप 64gb तक बढ़ा सकते है। फ़ोन में आपको 13 mp और 5Mp दिया गया है। यह फ़ोन आपको आज सेल में मिलती है।फ़ोन का ऑडियो काफी अच्छा है।डॉल्बी ऑडियो मिलता है। यह फ़ोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है।
इस फ़ोन में आपको 2750mah की बैटरी मिलती है जो आपको एक दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। फ़ोन में ब्लू टूथ 4.2 मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन में आपको अच्छा कैमरा और डॉल्बी साउंड मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
फ़ोन की परफॉर्मेन्स इतनी अच्छी नहीं है।
फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है।
2gb रैम 7000 rs में कम लग सकती है।
फ़ोन गर्म हो जाता है।

कोई और ऑप्शन है?
आप कूल पैड नोट 3 लाइट ले सकते है जिसमे आपको अच्छा कैमरा फिंगरप्रिंट भी मिलता है और 3gb रैम भी मिलती है।

No comments:

Post a Comment