Search This Blog

Thursday 23 June 2016

Moto G4 full review In Hindi (मोटो G4 हिन्दी रिव्यु)

नसस्कर दोस्तों,
                   कल लेनोवो ने अपना नया फ़ोन मोटो G4 लॉन्च कर दिया। इस फ़ोन में आपको 5.5इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जिसमे आपको गोरिल ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। इस फ़ोन में 401ppi डिस्प्ले मिलता है।इस फ़ोन में आपको 1.5GHz का ऑक्टा कोर प्रॉसेसर स्नैप ड्रैगन 617 मिलता है। गेमिंग के लिए एड्रेनो का 405 भी मिलता है।इसमें आपको 3000Mah की बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। फ़ोन में आपको 2gb रैम और16 gb और 3gb+32gb ऑप्शन मिलती है।  2gb+16gb की प्राइस 12,500 और 3gb+32gb की प्राइस 15,000 के साथ अमेज़न से ले सकते है।इस फ़ोन में 13MP का और 5Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0.1 मिलता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन की डिस्प्ले काफी अच्छी है। फ़ोन में आपको फ़ास्ट चार्ज ऑप्शन मिल जाता है।फ़ोन का ऑडियो आउटपुट और कैमरा भी अच्छा है, क्यूंकि इस में PDAF ऑटो फ़ोकस दिया गया है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
आपको 12,500 में आपको केवल 2gb रैम और 16Gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो काफी कम लगता है।फ़ोन में फिंगरप्रिंट नहीं दिया गया है जो इसके नहीं लेने का सबसे बड़ा कारण बन जाता है।प्लास्टिक बिल्ड बॉडी दी गई है लकिन आजकल मेटल बॉडी के फ़ोन को बेहद पसंद किया जाता है।

और कोई ऑप्शन है ?
जी हाँ, आप मोटो G4 प्लस को लें सकते है वो इससे काफी अच्छा है। या फिर आप 12,000 में LeEco Le 2 या रेडमी नोट 3 को ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment