Search This Blog

Sunday 28 August 2016

Sony Xperia XA full specifications

नमस्कार दोस्तों,
                     सोनी ने इंडिया में अपना एक्सपीरिया X और XA को 45,990 और 19,490 की प्राइस के साथ लॉन्च किया है। ये दोनों फोंस ड्यूल-सिम सपोर्ट हैं और यह 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं। यह फोंस रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सोनी एक्सपीरिया X 7 जून को मिल सकता है, इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग आधिकारिक सोनी मोबाइल डीलर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर कर सकते हैं।. यह फ़ोन वाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड, गोल्ड रंग में मिलेगा। एक्सपीरिया XA जून की तीसरे हफ्ते से मिलने लगेगा। इस फ़ोन के साथ सोनी LIV, हंगामा प्ले और गेमलॉफ्ट, मुफ्त में मिलेगा और इस फ्री कंटेंट की कीमत Rs. 2700 है।
अब बात करते हैं सोनी के एक दूसरे स्मार्टफ़ोन Xperia XA की तो बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 19,990 है. आइये जानते हैं इसके बारे में...
इस फ़ोन की ख़ास फीचर इसकी एज टू एज डिस्प्ले है आइये जानते हैं इसके बाकी के फीचर के बारे में..
इस फ़ोन में आपको 5-इंच, 720p की डिस्प्ले मिलती है जो इस प्राइस में काफी कम है।
इस फ़ोन में एक चीप और सस्ता मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर मिलता है
जहाँ दूसरे कंपनी 4Gb रैम दे रहे हैं वहां सोनी 2GB की रैम दे रहा है।
इसमें आपको 16GB की स्टोरेज मिलती है।
इसमें आपको एक औसत 13MP, 8MP कैमरा मिलता है।
और एक 2300mAh की बैटरी भी मिलती है।
इसमें आपको एंड्राइड 6.0.1 मिलता है।
20,000 रुपय में आप इस फ़ोन को बिल्कुल इग्नोर करें एक दम पुराना हार्डवेयर वो भी ज्यादा प्राइस में दिया है।


Sony Xperia X full specifications

नमस्कार दोस्तों,
                     सोनी ने इंडिया में अपना एक्सपीरिया X और XA को 45,990 और 19,490 की प्राइस के साथ लॉन्च किया है। ये दोनों फोंस ड्यूल-सिम सपोर्ट हैं और यह 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं। यह फोंस रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सोनी एक्सपीरिया X 7 जून को मिल सकता है, इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग आधिकारिक सोनी मोबाइल डीलर्स और ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर कर सकते हैं।. यह फ़ोन वाइट, ब्लैक, लाइम गोल्ड, गोल्ड रंग में मिलेगा। एक्सपीरिया XA जून की तीसरे हफ्ते से मिलने लगेगा। इस फ़ोन के साथ सोनी LIV, हंगामा प्ले और गेमलॉफ्ट, मुफ्त में मिलेगा और इस फ्री कंटेंट की कीमत Rs. 2700 है।
चलिये देखते हैं X स्मार्टफोंस के कुछ फ़ीचर...
इस फ़ोन में आपको  5-इंच, 1080p डिस्प्ले मिलती है।
इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर मिलता है।
साथ ही आपको 3GB रैम भी मिलती है।
इंटरनल स्टोरेज 64GB कि है। और इसमें बहुत ही अच्छा 23MP, 13MP का कैमरा मिलता है जिसकी पिक्चर क्वालिटी कमाल की है।
बैटरी के मामले में फ़ोन थोड़ा फीका नज़र आता है क्यूँ की इसमें आपको 2620mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन आपको फ़ास्ट चार्ज ऑप्शन भी मिल जाता है।इसमें आपको एंड्राइड 6.0.1 दिया गया है।
नी एक्सपीरिया X स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है जो पहली नज़र में काफी बढ़िया दिख रही है।
सके साथ ही इसमें 23MP का कैमरा मौजूद है जिससे बढ़िया तस्वीरें मिलती है । सोनी के स्मार्टफोंस अपने कैमरा के लिए जाने जाते हैं।इस फ़ोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉैंट भी मिलता है। जिसके माध्यम से आप इसकी मेमोरी को बढ़ा सकते हैं। इसकी प्राइस 45,999 रुपय है जो इसकी फीचर को देखते हुए काफी ज्यादा लग रही है



Friday 26 August 2016

Moto E3 India launch and Specifications

नमस्कार दोस्तों,
                     मोटोरोला अपना सस्ता फ़ोन मोटो E3 इंडिया में जल्द ही लॉन्च करने वाला है। मोटोरोला के E फ़ोन्स प्राइस में सस्ते और स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं। और अब मोटो E3 में भी आपको काफी कुछ मिलता है तो चलीए देखते हैं क्या है इस फ़ोन के फीचर


इस फ़ोन में आपको 5इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है जो 720p की है। इसमें आपको मीडिया टेक का MTK6735p 1Ghz का प्रोसेसर मिलता है जो की एक 64बिट क़ुआर्ड कोर प्रोसेसर है।
इसमें आपको LTE बैंड 1/3/5/7/8/20 (800/850/900/1800/2600Mhz) पर मिलते हैं।
इसमें आपको 8Mp का ऑटो फोकस कैमरा और 5Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है।
फ़ोन में आपको 3500Mah बैटरी मिलती है जो इस फ़ोन का की फीचर हो सकता है।
यह माइक्रो ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें आपको एंड्राइड 6 मार्शमैलौ मिलता है जो एंड्राइड 7  पर जल्द ही अपग्रेड हो जाएगा।
इसकी प्राइस 7000 से 8000 तक हो सकती है। अभी इसकी प्राइस का कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इसमें आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है .और साथ हे आपको २GB ram और 16 GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है जिसको आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं 

इस फ़ोन को क्यू लें 
अगर आपको प्योर एंड्राइड एक्सपीरियंस चाहेये और एक अच्छी  बैटरी वाला फ़ोन चाहेये तो आप ये फ़ोन ले सकते हैं और लेटेस्ट अपडेट OS

इस फ़ोन को क्यू ना लें 
फिंगर प्रिंट स्कैनर ना होना 






Xiaomi Redmi Note 4 Launch full specifications

नमस्कार दोस्तों,
                      शाओमी ने अपना नया फोन रेडमी नोट 4 को चाइना में कर दिया है। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके सारे स्पेसिफिक्रेशन ऑनलाइन लीक हो गए थे। लेकिन अब सिओमी ने अपना फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है। शासोमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 4 में कुछ खास बदलाव नहीं हैं। डिजाईन के मामले में ये फ़ोन अपने पुराने फ़ोन रेडमी नोट 3 जैसा ही है। लेकिन इसमें आपको फुल मेटल बैक पैनल मिलता है जिससे फ़ोन ज्यादा सूंदर और डबल बैंड का फायदा मिलता है। फ़ोन की ऑडियो क्वालिटी को भी इम्प्रूव किया है।
इस स्मार्टफोन में आपको 1 9 2 0 X1 080 पिक्सेल्स 5.5 इंच डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 401ppi मिलता है. वहीँ इसमें आपको मीडिया टेक का हिलियो X20 डेका कोर प्रोसेसर मिलता है। इसी के साथ ही इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसर मालिT880 भी दिया गया है. फ़ोन में 3gb/2Gb की रैम और 16/62Gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 13MP/5MP कैमरा दिया गया है । फ़ोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। फ़ोन का लुक काफी सुंदर और मेटल बॉडी का है।
स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फ़ोन इस प्राइस में सब पर भारी पड़ता है। लेकिन इसका इंडिया में अभी लांच होना मुश्किल है क्यूँ की सिओमी का कोई भी मीडिया टेक प्रोसेसर वाला फ़ोन इंडिया में लांच नहीं हो सकता। हाल ही में अपना नया फ़ोन रेडमी 3S को इंडिया में लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 7000,और 9000 रखी गई है।
इसकी प्राइस 9000 और 12000 रखी गई है।

Wednesday 24 August 2016

Full speed Torrents Download Via Seedr

नमस्कार दोस्तों,
                   आज में आपको बताऊंगा की आप कैसे अपनी टोरेन्ट फाइल को हाई स्पीड में डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको अपनी टोरेन्ट फाइल को डाउनलोड करना होगा । अब आपको www.seedr.cc/  पर जाना होगा , ये साइट आपको 2gb तक फ्री टोरेन्ट डाउनलोड का ऑप्शन देती है। जिसको आप कुछ एक्स्ट्रा चार्ज दे कर भी बढ़ा सकते हैं। अब आपको इस में अपना अकाउंट बनाना होगा। और अपनी टोरेंट फाइल को अपलोड करना होगा। अब ये साइट अपने आप ही उस फाइल को डाउनलोड कर लगी।

Sunday 21 August 2016

Yu Yureka S Review

नमस्कार दोस्तों,
                     हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Yu Televenture ने अपना नया स्मार्टफोन Yu Yureka S लांच कर दिया है।जिसकी  प्राइस 12,999 रुपए  राखी गई है। यह फोन जल्दी ही ऑनलाइन ओर ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसको खास बात यह है की इसमें 13Mp का रियर केमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 1920 x 1080 का 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लेस है। इसके साथ इसमें  क़ुअल कॉम का स्नैपड्रैगन 615 क़ुआर्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 ओएस. पर बेस्ड है। इसमें आपको 3 की रैम के साथ 1 6 (पाठे इंटरनल मेमोरी भी दी गयी है. जिसे बढाकर 64 Gb तक किया जा सकता है।
इस फ़ोन को क्यूँ लें
कोई खास कारण नहीं है।
इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
Yu का यह फ़ोन इस प्राइस में सबसे खराब फोन हैं क्यूंकि इसमें आपको कमजोर बैटरी , एक औसत प्रोसेसर, मिलता है। और कैमरे की परफॉर्मेन्स काफी बुरी है।
इस प्राइस में आपको LeEco Le 2 या Xiaomi का redmi note 3 बेस्ट फ़ोन है।
इस फ़ोन को ना लें तो ही बेहतर होगा।

Xiaomi redmi 4 leaks

नमस्कार दोस्तों,
                      शाओमी जल्दी ही अपना नया फोन रेडमी 4 को चाइना में लांच करने वाला है। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके सारे स्पेसिफिक्रेशन ऑनलाइन लीक हो गए है।  शासोमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 4 को अगले हपत्ते लांच कर सकती है. इस स्मार्टफोन को चीन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट सीना पर लिस्ट किया गया है
जिसमेँ इस स्मार्टफोन के सोसिक्रिकेशस का खुलासा हो गया है। उम्मीद को जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 7000 रुपए होगी।

इस स्मार्टफोन में आपको 1 9 2 0 X1 080 पिक्सेल्स 5 इंच डिस्प्ले दी गयी हे. वहीँ इसमें आपको स्मैपडेगन 625 ओक्टऱ कोर प्रोसेसर मिलता है। इसी के साथ ही इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसर एड्रेनो का 506 भी दिया गया है. फ़ोन में 3gb/2Gb की रैम और 16/32Gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 13MP/5MP कैमरा दिया गया है । फ़ोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। फ़ोन का लुक काफी सुंदर और मेटल बॉडी का है।
स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फ़ोन इस प्राइस में सब पर भारी पड़ता है। लेकिन इसका इंडिया में अभी लांच होना मुश्किल है क्यूँ की सिओमी ने हाल ही में अपना नया फ़ोन रेडमी 3S को इंडिया में लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 7000,और 9000 रखी गई है।

Friday 19 August 2016

Android 7.0 Nougat top 10 Features

नमस्कार दोस्तों ,
                      गूगल अपना नया फ़ोन OS एंड्राइड नौगत 7.० २२ अगस्त को लॉन्च कर सकता है . गूगल अभी 70 से ८०% तक यूज़ लिया जाता है . अब देखना होगा की यह गूगल का  नया OS एप्पल के OS Ios 10 को कैसी टक्कर देता है .एंड्राइड अपने ओपन सोर्स और अपने फीचर के लिए जाना जाता है तो वहीं Ios अपने स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है.चलिए देखते हैं की एंड्राइड 7 में क्या है खास.......


1. नया गूगल कैमरा:- गूगल ने इस बार अपने OS में कैमरे का नया लुक और नये फीचर दिये हैं इसमें वोलुम कण्ट्रोल की को जोड़ा गया है और साथ ही आप अब इसको कस्टमाइज्ड भी कर सकते हो इसमें ज़ूम ,शटर ,और वॉल्यूम आप्शन को जोड़ा गया है .

2. VR मोड ;- इस बार गूगल ने वर्चुअल रियलिटी की लोकप्रियता को देखते हुए Vr मोड को अपने नये OS में डिस्प्ले सेटिंग में डाला है जिससे आप अपनी स्क्रीन को SBS कर सकते हैं.

3.नया गूगल कीबोर्ड :- गूगल ने अपने नये कीबोर्ड में सिंगल हेंड,थीम्स,फ्लोटिंग, जैसे फीचर दिये हैं.

4. मल्टीटास्किंग विंडो में बदलाव :- मल्टीटास्किंग विंडोज में एप्लीकेशन कार्ड के साइज़ को बड़ा कर दिया  है और इस बार क्लियर आल का आप्शन उपर राईट साइड में मिलता है.गूगल सर्च बार को रीसेंट एप्प से भी हटा दिया है.

5. लॉक स्क्रीन क्विक रिप्लाई :- यह एंड्राइड 7 का सबसे खास फीचर है इसमें आप अपने व्हात्सप्प  मैसेज या किसी भी मैसेज का रिप्लाई बिना फ़ोन को अनलॉक हुए भी कर सकते हैं .



6 . नए इमोजी

7. नया  Quick Settings और Notification Panel 



8 नया multi-window mode फीचर :- सैमसंग जैसी बड़ी कम्पनी ने ये फीचर बहुत पुराने एंड्राइड version में देना शुरू कर दिया था लकिन अब एंड्राइड अपने स्टॉक OS में भी ये फीचर देने जा रह है.जो बहुत से यूजर के काम का है. इसमें आप अपने किसी भी 2 एप को एक साथ ऑपरेट कर सकते हैं.


9 फ्री विंडो मोड फॉर टैब 

10 नया सेटिंग मेनू :- इस बार एंड्राइड में सेटिंग को काफी इजी बना दिया है इसमें अब आप लेफ्ट स्लाइड कर के सभी मेनू को ख़ोल सकते हैं 

अपने developer प्रीव्यू में dooz,Api और डार्क मोड जैसे फीचर भी बताए हैं जिनमे  emergency लॉक कॉल आप्शन सबसे बढ़िया है 


Friday 12 August 2016

Samsung Galaxy Note 7 India launch

नमस्कार दोस्तों,
 सैमसंग ने अपना सबसे बहुप्रचलित फ़ोन सैमसंग नोट 7 को इंडिया में लांच कर दिया है. इस फ़ोन में सैमसंग ने काफी कुछ बदलाव किये हैं. सैमसंग ने अपना नोट 6 को स्किप कर दिया है ताकि वो अपनी S और नोट सीरीज को बराबर लांच कर सके . सैमसंग ने इसकी प्राइस 59,999 रखी है. इस प्राइस में आपको ड्यूल एज स्क्रीन मिलती है. इसको आप आज से बुक कर सकते है. यह आपको अमेज़न से मिल सकता है. इस फ़ोन में आपको 5.7 इंच की कुवार्ड एचडी की डिस्प्ले मिलती है. फ़ोन में आपको फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है जिससे फ़ोन काफी मजबूत हो जाता है. यह गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आने वाला पहला फ़ोन है. इस्फोने में आपको  ड्यूल एज डिस्प्ले मिलती है इस में आप अपने s पैन से काफी कुछ नए ओप्तिओंस दिया गया है जैसे आप अब वीडियोस से Gif बना सकते है एक एप्प को दूसरे एप्प में जाने के लिया उसका एक छोटा सा आइकॉन बनजाता है यह फीचर मल्टीटास्किंग के लिए सबसे बढ़िया है. अगर प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको एक्सीनोस का ओकता कोरे 2.3GHz का प्रोसेसर मिलता है आपको स्नैपड्रैगन 820 नहीं मिलता. फ़ोन में आपको 4Gb की DDR 4 रैम मिलती है.इसमें आपको सड़ कार्ड स्लॉट भी दिया गेय है लकिन यह हैब्रिड सिम स्लॉट है.फ़ोन में आपको आईरिस स्कैनर मिलता है जो काफी बढ़िया काम करता है. फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलता है जो फ्रंट में दिया गया है. फ़ोन में आपको हार्ट बीट सेंसर दिया गेय है जिससे आप अपनी हार्ट की बेयर अपनी अंगुली बैक कैमरा पर रख कर देख सकते हैं. यह फ़ोन 0आपको वाटर और डस्ट प्रूफ IP 68 के साथ मिलता है. इसमें जो S पैन मिलता है वो भी वाटर और डस्ट प्रूफ है. इस फ़ोन में आपको शानदार कैमरा मिलता है इसमें आपको बैक कैमरा 12MP का मिलता हँसी जो 4k रिकॉर्डिंग भी कर सकता है PDAF OIS टेक्नोलॉजी भी मिलती है. सेल्फी कैमरा 5MP का है. दोनों हे कैमरों में आपको f/1.7 का  एपरेचर मिलता है जिससे आप लौ लाइट में भी बढ़िया फोटोज ले सकते हैं. फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0.1 टचविज यूजर इंटरफ़ेस मिलता है जो S पैन के लिए बदलता है. नोट 7 में आपको 3500Mah की बैटरी मिलती हँसी जो सैमसंग के फ़ास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इंटरनल स्टोरेज आपको 64gb मिलती है जिसको आप 2tb तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

ईस फ़ोन को क्यूँ लें 
यह फ़ोन सैमसंग का प्रीमियम फ़ोन है और इस फ़ोन में आपको कोई कमी नहीं मिलती. यह फ़ोन केवल उन्ही के लिए है जो 60k का फ़ोन ले सकतेहै.

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें 
थोड़ा इंतज़ार कर सकते है कुन की अभी iphone 7 लांच होने वाला है तो हो सकता है की ये इसका नहीं लेने का कारण हो सकता है.
अगर आप सैमसंग नोट के फैन है तो आप इस फ़ोन को जरूर ले क्यूँ की इसमें आपको s पैन फीचर बहुत सारे मिलते हैं.





Tuesday 9 August 2016

Coolpad Mega India launch only 6999

नमस्कार दोस्तों,
                  कूलपैड और leeco ने मिल कर अपना नया फ़ोन कूलपैड मेगा लांच कर दिया है। जो आपको 24 अगस्त से अमेज़न पर मिल सकता है। इसमें आपको 5.5इंच की 720p की 2.5डी स्क्रीन मिलती है। इसका सबसे बढ़िया फीचर इसका 8MP का सेल्फी कैमरा है। इस फ़ोन में आपको2500 mah की बैटरी मिलती है।इसमें आपको क़ुआर्ड कोर मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलता है और गेमिंग के लिए माली का T720 GPU भी मिलता है।इसमें आपको 3gb की रैम और16 gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जिसे आप 128gb तक बढ़ा सकते है। फ़ोन आपको मेटल बॉडी के साथ आता है और दिखने में काफी प्रीमियम लगता है।इस फ़ोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कानेर नहीं मिलता।
इस फ़ोन को क्यूँ ले
इस फ़ोन में आपको 5.5इंच की 2.5D स्क्रीन मिलती है और इसमें आपको मेटल बॉडी भी मिलती है।फ़ोन का फ्रंट कैमरा काफी बढ़िया है और इस प्राइस में आपको 8Mp का सेल्फी कैमरा कोई और नहीं दे सकता।
इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है।
कोई और ऑप्शन
कूलपैड नोट 3 / रेडमी 3S प्राइम





Friday 5 August 2016

Mi Box India Launch in Diwali

नमस्कार दोस्तों,
शाओमी दिवाली के आसपास भारत में अपना Mi Box लॉन्च कर सकता है। शाओमी भारत में सेट-टॉप बॉक्स के साथ Mi Box को इंटीग्रेट करने की तैयारी में है। शाओमी का Mi Box जिसे मई में Google I/O में इसी साल पेश किया गया था, एक एंड्राइड TV इनेबल्ड सेट-टॉप बॉक्स है. इसके साथ ही बता दें कि इसमें आपको मीडियाटेक का 2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है और साथ ही इसमें आपको 750 MHz का माली 450 GPU भी मिल रहा है। इस छोटे से बॉक्स के माध्यम से आप HDR के साथ साथ 4K कॉन्टेंट को भी स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके साथ साथ यह पहला और एकमात्र ऐसा डिवाइस है जो एंड्राइड TV इनेबल्ड है और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
यह देखना जरूर होगा की शाओमी की टीवी इंडिया में लॉन्च कब होगी क्यूँ की हाल है में LeEco ने अपनी टीवी इंडिया में लॉन्च की है। तो हो सकता है जल्द ही सिओमी की टीवी भी आपको इंडिया में देखने को मिले।

Thursday 4 August 2016

LeEco 4k Tv India

नमस्कार दोस्तों, आज चाइना कंपनी LeEco ने अपनी सबसे शान्दार टीवी को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस इतनी कम है कि ये आने वाले समय में सोनी , Lg और सैमसंग टीवी को कड़ी टक्कर देगी।
LeEco ने 3 वैरिएंट में टीवी को लॉन्च किया है। और तीनो टीवी स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। इन टीवी के नाम
Super3 X55, Super3 X65 और ‘flagship’ Super3 X65 Max 
Super3 X55 55इंच की 4k एंड्राइड टीवी है जिसकी प्राइस 59,790 रुपए है।
Super3 X65 65 इंच की 4k एंड्राइड टीवी है, जिसकी प्राइस 99,790 रुपए हैं।
Super3 X65 Max 65 इंच की 4k एंड्राइड टीवी है, जिसकी प्राइस 1,49790 रुपए हैं।
इस टीवी में आपको 1.4Ghz का क़ुआर्ड कोर का प्रोसेसर मिलता है। माली का GPU भी मिलता है और आपको 2gb रैम X55 में और 3gb रैम X65 में मिलता है। इसमें आपको 16Gb की इंटरनल मेमोरी भी मिलती है। X55 में 8gb की रोम मिलती है। इस टीवी में आपको 20W के स्पीकर मिलते है जबकि 50W x65 मैक्स में मिलते हैं
यह एंड्राइड 5.0 पर EUI 5.5 पर बेस्ड है।

क्या इस टीवी को लें
आप SuperX55 को ले सकते है 60k में ये टीवी आपको अच्छे फ़ीचर देता है जो कोई और टीवी नहीं देती।
सोनी में आपको इस प्राइस में ये फीचर नहीं मिलते।
आफ्टर सेल सर्विस कैसी होगी इसका कोई इनफार्मेशन नहीं है।

Tuesday 2 August 2016

Samsung Galaxy Note 7 Review in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज सैमसंग का सबसे बढ़िया फ़ोन का इंतज़ार ख़त्म हो गया क्यूँकि सैमसंग ने लांच कर दिया है अपना सैमसंग गैलेक्सी नोट 7।  नोट 7 के कुछ दिनों से इंटरनेट पर बहुत से लीक फोटो और स्पेसिफिकेशन आ रहे थे, तो आज सैमसंग ने अपने फ़ोन से पर्दा उठा दिया है। चलिए देखते है इस फ़ोन में सैमसंग ने क्या खास दिया है।
सैमसंग की नोट सीरीज सबसे बढ़िया और काफी नई टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण होती है। इसका सबसे खास फ़ीचर इसका S पेन होता है। और सैमसंग ने नोट 7 में भी आपको ये मिलता है और इसको काफी एडवांस बना दिया है। इसमें काफी गैसचर भी आपको मिलते है और इसको काफी बढ़िया भी बना दिया है। इस फ़ोन की सबसे खास बात इसकी प्रीमियम डिजाईन और इसकी ड्यूल एज डिस्प्ले है जिसको सैमसंग ने बहुत ही खूब मेटल और ग्लास के बॉडी में डाला है ।
इस फ़ोन में आपको 5.7 इंच की 2k सुपर एमोल्ड डिस्प्ले मिलती है जिसको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। इस फ़ोन में फ्रंट में सबसे मेजर बदलाव ड्यूल एज स्क्रीन है जो बहुत ही खूबसूरत और साथ ही इसमें काफी कुछ ऑप्शन भी दिया गया है जैसे कॉल,म्यूजिक,कॉन्टेक्ट,काफी ऑप्शन मिल जाते हैं। इस फ़ोन में 518ppi भी मिलती है और ये इस डिस्प्ले को और भी खूबसूरत बनाती है। इस फ़ोन में डिस्प्ले के ऊपर कैमरा और नीचे की और होम फिंगरप्रिंट बटन भी मिलता है लेफ्ट साइड में वोल्युम की और राईट साइड पर पावर की मिलती है। फ़ोन के बैक पर आपको कैमरा, हार्ट बीट सेंसर मिलता है। फ़ोन में आपको USB टाइप C पोर्ट निचे मिलता है और आपको म्यूजिक स्पीकर भी निचे मिलता है। इस फ़ोन में आपको 1.8Ghz का क़ुआर्ड कोर स्नेप ड्रैगन 820 प्रोसेसर और एक्सीनोस 8 प्रोसेसर मिलता है। यह फ़ोन में 3500 mah की बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्ज और वायर लेस चार्ज को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में आपको 4Gb की रैम और 64Gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे आप 256gb तक बढ़ा सकते हैं। इस फ़ोन में आपको कमाल का ड्यूल पिक्सेल का 12MP का OIS 1.7f के साथ मिलता है जो आपको सबसे अच्छी इमेज क्वालिटी देता है। फ़ोन में सेल्फी कैमरे 5Mp का f/1.7 का मिलता है जो आपको एक अच्छी सेल्फी देता है।
यह फ़ोन IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेन्स है मतलब इसपर पानी का कोई असर नहीं होगा। इस फ़ोन में आपको NFC ब्लूएथूत 4.2 और wifi 2.4Ghz से 5Ghz का मिलता है।
यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 के साथ आता है। जिसमे एज UX यूजर इंटर फेस मिलता है जो टचवीज़ UI के साथ आता है।
इस फ़ोन में सबसे खास फीचर इसका आईरिस सेंसर है जो आपकी आँखों को रीड कर के फ़ोन को अनलॉक और पेमेंट करने में भी काम में लिया जा सकता है।
यह फ़ोन 19 अगस्त से मिलता चालू हो जाएगा और इसकी प्राइस 850$ हो सकती है 56,000-60,000 इंडियन रुपए हो सकती है।