Search This Blog

Tuesday 31 May 2016

YU Yunicorn full review in Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                      आज माइक्रोमैक्स की सुबब्रांड कंपनी YU ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है जिसका नाम YU यूनिकॉर्न है।  यह फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट से और ऑफलाइन मार्किट से भी मिल जाएगा। YU ने इस फ़ोन में काफी बदलाव किये है क्यूँ की इसका पुराना फ़ोन यूटोपिया काफी फ्लॉप रहा था। लकिन इस बार YU ने अपना खुद का यूजर इंटरफ़ेस दिया है। तो देखना होगा की इस फ़ोन का मार्केट मे कैसा रेसपोंस मिलता है।
             इस फ़ोन की एक महीने तक प्राइस 13000 रहेगी । बाद में ये आपको 15000 का मिलेगा।
            इस फ़ोन मे आपको 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले जो 400 ppi के साथ मिलता है।यह फ़ोन आपको फूल मेटल बॉडी और गोरिल ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिलता है। इस फ़ोन मे आपको मीडियाटेक का हिलियो p10 प्रोसेसर मिलता है। जो ठीक ठाक परफॉर्मेन्स दे देता है। इस फ़ोन में आपको 4gb की रैम और 32gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें आपको हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है जिसमे आप sd कार्ड या सिम लगा सकते हैं।यह फ़ोन में आपको 8 कोर का 1.4ghz पर प्रोसेसर स्पीड मिलती है। इसमें आपको 13 MP/5MP का कैमरा मिलता है। जो काफी औसत फ़ोटो क्वालिटी देता है। इस फ़ोन में आपको 4000Mah की बैटरी मिलती है जो 20 hr का बैकअप देती है। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 5.1 मिलता है। और फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जो अच्छा काम कर लेता है।
इस फ़ोन को क्यूँ लें
इस फ़ोन को लेने का कोई मुख़्य करण नहीं है।आप 4gb की रैम और 4000 mah को देख कर इसको ले सकते है।
इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
1.फोन की गेमिंग परफॉर्मेन्स काफी बुरी है।
2. कैमरा काफी बुरा है।
3. प्राइस काफी जादा है।
4. फ़ोन हीट करता है।
5.फिंगरप्रिंट एक्यूरेट रिजल्ट नहीं दे रहा है* यूट्यूब रिव्यु के आधार पर*
6.ऑडियो का औसत लेवल होना।
कोई और आप्शन है
जी हाँ । आप इस फ़ोन को बिल्कुल अवॉइड कर सकते है। ये एक अच्छा दिखने वाला और बुरा यूज़ में लेने वाला फ़ोन है। 4gb रैम होने के बावजूद गेम की परफॉर्मेन्स इतनी बुरी क्यूँ की os ऑप्टिमाइजेशन अच्छा नही है।
आप रेडमी नोट 3 या फिर मोटो g4 प्लस ले सकते है। या आप le eco 2 का इंतज़ार कर लें।
आपको YU Yunicorn कैसा लगा
अच्छा
खराब
Do Quizzes

Top 5 android games

नमस्कार दोस्तों 
आज मैं आपको बताऊंगा android फोन में सबसे  अच्छे 5 games वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Monday 30 May 2016

Asus ZenFone 3 Ultra Review

नमस्कार दोस्तों ,
               आज आसुस ने अपना नया प्रीमियम फोन आसुस जेनफोन 3 Ultra को लॉन्च कर दिया है । इस फोन में आपको 6.8 इंच की Ips lcd डिस्प्ले मिल जाती है ।जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सिर्फ 79%है। इस फोन में आपको 1.3mm का बैजल मिलता है जो काफी छोटा है जिससे फोन काफी अच्छा लगता है ।इस फोन में आपको क्वाड कोर स्नैप ड्रैगन 625 प्रोसेसर मिलता है । यह फोन android 6 मार्शमैलो के साथ मिलता है। जिसमें आसुस ने अपना खुद का zenUI दिया है। इस फोन में आपको 23 मेगापिक्सल का कैमरा जो कि सोनी का imx 318 है। और इसमें f/2.0 का अपरचर ,4 एक्सिस OIS मिलता है और इस फोन में आपको लेजर ऑटोफोकस,ड्यूल टोन led फ्लेश मिलता है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है । यह फोन 4k रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिलता है । और यह एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है ।यह फोन 4 gb की रैम और 64gb की इंटरनल स्टोरेज  के साथ आता है। इस फोन में आपको 4600Mah की बैटरी जोकि क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है ।इस फोन में आपको usb टाइप सी पोर्ट मिलता है ।यह फोन आपको टाइटेनियम ग्रे सिल्वर और गोल्ड कलर में मिलता है यह फोन इंडिया में लांच नहीं हुआ है लेकिन इसकी प्राइस $479 यानी इंडियन रुपीस में 32000 में 64gb वजन की हो सकती है।
इस फोन को क्यों ले
इस फोन को लेने के लिए बहुत से कारण हो सकते हैं
इस फोन में आपको बढ़िया कैमरा बढ़िया डिस्प्ले अच्छा प्रोसेसर और 4gb रैम मिलती है इसलिए परफॉर्मेंस में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आपको 23 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो कि इस प्राइस में काफी बढ़िया है। डिजाइन काफी अच्छा और मजबूत है जिससे आपको इस फोन को पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आप को PDAF ऑटोफोकस मिलता है जो काफी फास्ट और अच्छा है।

इस फोन को क्यों ना लें
इस फ़ोन को ना लेने का कारण सिर्फ इसका बड़ा डिस्प्ले साइज़ है जो एक हाथ से ऑपरेट करना नामुमकिन लगता है। इतना बड़ा डिस्प्ले प्रैक्टिकली यूज़ करना काफी मुश्किल है। और फ़ोन का साइज़ जितना बड़ा होगा उतना ही जल्दी या इजीली बैंड हो जाएगा। तो इसके ना लेने का सबसे बड़ा कारण इसका बड़ा साइज़ है। जो अभी मार्केट मे चलन मे भी है जो काफी मजाकिया लगता है।। इस फोन में आपको nfc का सपोर्ट नहीं मिलता जो इस फोन को नहीं लेने का एक छोटा सा कारण हो सकता है।

कोई और ऑप्शन
आप zenfone 3 delux ya fir इस फोन का इंतजार कर सकते हैं। आप 25 हजार रुपए में श्याओमी का MI 5 ले सकते है।

Asus Zenfone 3 Hindi review

नमस्कार दोस्तों ,
               आज आसुस ने अपना नया फोन आसुस जेनफोन 3  लॉन्च कर दिया है । इस फोन में आपको 5.5 इंच की Ips डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 मिल जाती है ।जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सिर्फ 79%है। इस फोन में आपको 1.3mm का बैजल मिलता है जो काफी छोटा है जिससे फोन काफी अच्छा लगता है ।इस फोन में आपको क्वाड कोर स्नैप ड्रैगन 652 प्रोसेसर मिलता है । यह फोन android 6 मार्शमैलो के साथ मिलता है। जिसमें आसुस ने अपना खुद का zenUI दिया है। इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा जो कि सोनी का imx 298 है। और इसमें f/2.0 का अपरचर ,4 एक्सिस OIS मिलता है और इस फोन में आपको PDAF ऑटोफोकस,ड्यूल टोन led फ्लेश मिलता है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है । यह फोन 4k रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिलता है । और यह एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है ।यह फोन 4 gb की रैम और 64 gb की इंटरनल स्टोरेज  के साथ आता है। इस फोन में आपको 3000 mx की बैटरी जोकि क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है ।इस फोन में आपको usb टाइप सी पोर्ट मिलता है ।यह फोन आपको टाइटेनियम ग्रे सिल्वर और गोल्ड कलर में मिलता है यह फोन इंडिया में लांच नहीं हुआ है लेकिन इसकी प्राइस 249 डॉलर यानी Rs. 16,700 से शुरू होती हैl


इस फोन को क्यों ले

इस फोन को लेने के लिए बहुत से कारण हो सकते हैं

इस फोन में आपको बढ़िया कैमरा बढ़िया डिस्प्ले अच्छा प्रोसेसर और  4gb रैम मिलती है इसलिए परफॉर्मेंस में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो कि इस प्राइस में काफी बढ़िया है। डिजाइन काफी अच्छा और मजबूत है जिससे आपको इस फोन को पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आप को PDAF ऑटोफोकस मिलता है जो काफी फास्ट और अच्छा है।


Asus Zenfone 3 Deluxe Hindi review

नमस्कार दोस्तों ,
               आज आसुस ने अपना नया प्रीमियम फोन आसुस जेनफोन 3 डीलक्स को लॉन्च कर दिया है । इस फोन में आपको 5.7 इंच की सुपर एमोल्ड डिस्प्ले मिल जाती है ।जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सिर्फ 79%है। इस फोन में आपको 1.3mm का बैजल मिलता है जो काफी छोटा है जिससे फोन काफी अच्छा लगता है ।इस फोन में आपको क्वाड कोर स्नैप ड्रैगन 820 प्रोसेसर मिलता है ।जो अभी तक का सबसे बढ़िया और फास्ट प्रोसेसर है । यह फोन android 6 मार्शमैलो के साथ मिलता है। जिसमें आसुस ने अपना खुद का zenUI दिया है। इस फोन में आपको 23 मेगापिक्सल का कैमरा जो कि सोनी का imx 318 है। और इसमें f/2.0 का अपरचर ,4 एक्सिस OIS मिलता है और इस फोन में आपको लेजर ऑटोफोकस,ड्यूल टोन led फ्लेश मिलता है। इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है । यह फोन 4k रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है। इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिलता है । और यह एल्युमीनियम बॉडी के साथ आता है ।यह फोन 6 gb की रैम और 64/128/256 gb की इंटरनल स्टोरेज आप्शन के साथ आता है। इस फोन में आपको 3000 mx की बैटरी जोकि क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है ।इस फोन में आपको usb टाइप सी पोर्ट मिलता है ।यह फोन आपको टाइटेनियम ग्रे सिल्वर और गोल्ड कलर में मिलता है यह फोन इंडिया में लांच नहीं हुआ है लेकिन इसकी प्राइस $500 यानी इंडियन रुपीस में 33600 में 64gb वजन की हो सकती है।
इस फोन को क्यों ले
इस फोन को लेने के लिए बहुत से कारण हो सकते हैं
इस फोन में आपको बढ़िया कैमरा बढ़िया डिस्प्ले अच्छा प्रोसेसर और एक बहुत बहुत ज्यादा रैम मिलती है इसलिए परफॉर्मेंस में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आपको 23 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जो कि इस प्राइस में काफी बढ़िया है। सोने का डिजाइन काफी अच्छा और मजबूत है जिससे आपको इस फोन को पकड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस फोन में आप को लेजर ऑटोफोकस मिलता है जो काफी फास्ट और अच्छा है।
इस फोन को क्यों ना लें
इस फोन को नहीं लेने का सिर्फ एक ही कारण हो सकता है वह है इसकी 3000 m a h बैटरी जो इस प्राइस पॉइंट में  कुछ यूजर्स को कम लग सकती है। लेकिन यह फास्ट चार्जिंग के साथ आता है तो 3000 mah बैटरी कम नहीं लग सकती। इस फोन में आपको nfc का सपोर्ट नहीं मिलता जो इस फोन को नहीं लेने का एक छोटा सा कारण हो सकता है।
कोई और ऑप्शन
आप इस फोन का इंतजार कर सकते हैं क्योंकि अभी इस प्राइस पॉइंट पर कोई भी इससे बढ़िया फोन उपलब्ध नहीं है । आप 25 हजार रुपए में श्याओमी का MI 5 ले सकते है। लकिन यह फोन श्याओमी के mi5 से काफी बढ़िया है।

Sunday 29 May 2016

Google Project Soli

नमस्कार दोस्तों,
                   आज में आपको बताऊंगा गूगल का नया प्रोजेक्ट सोली के बारे में। आजकल स्मार्ट फ़ोन हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गए है। और इसको एडवांस बनाने के लिए गूगल हमेशा कुछ न कुछ नया करता रहता है चाहे वो गूगल आरा प्रोजेक्ट हो चाहे वो गूगल सोली हो।इस बार गूगल ने नया इनोवशन किया है जो मोबाइल फ़ोन को यूज़ करने का तरीका ही बदल देगा।
गूगल सोली एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे हम अपने हाथ के मूवमेंट से फ़ोन या स्मार्ट वाच को ऑपरेट कर सकते है। ये काफी अच्छी टेकनोलॉजी जो हमे फ्यूचर में सभी फ़ोन्स ,टीवी ,वॉच में देखने को मिल सकती है।
यह एक छोटी से चिप है जो फ़ोन या वॉच मे लगाई जा सकती है। यह रडार के तरह काम करती है। यह डिवाइस हमारे हाथ के मूवमेंट्स को रीड करती है और फ़ोन को बताती है की यूजर अपने फ़ोन के साथ क्या ऑपरेशन्स करना चाहता है।इस चिप से तरंगे निकलती है जो हमारे हाथ के मूव्स को रीड करती है। यह नया और बेहतरीन तरीका होगा अपने फ़ोन को यूज़ करने मे।

Friday 27 May 2016

HTC 10 का रिव्यु

नमस्कार दोस्तों,
                       हाल ही मे एचटीसी ने अपना प्रीमीयम स्मार्टफोन एचटीसी 10 को इंडिया मे लॉन्च कर दिया है। जो 6जून से आपको मिलने लग जाएगा।
इस फ़ोन मे आपको 5.2इंच का 2k रेसोलुशन का डिसप्ले और फुल मेटल बॉडी मिल जाती है। इस फ़ोन मे आपको कुआलकॉम का 820 प्रोसेसर मिलजाता है जो 2.2gHz पर है। एचटीसी ने इस फ़ोन में बूम साउंड टेक्नोलॉजी को दिया है जिससे म्यूजिक का आउटपुट काफी बढ़िया मिलता है। फ़ोन मे आपको 4gb रैम और 32gb इंटरनल स्टोरेज मिल जाति है। जिसे आप 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।इस फ़ोन में आपको 12 MP का कैमरा जो अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS को फ्रंट और बेक दोनों कैमरा मे दिए गए हैं। इसका कैमरा 4k रिकॉर्डिंग में सक्षम है। इस फ़ोन मे आपको एंड्राइड 6 मिलजाता है। और फ़ोन की बैटरी आपको 3000mah की मिलती है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
फ़ोन में आपको USB टाइप C पोर्ट मिलजाता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर फ़ोन के फ्रंट स्क्रीन के निचे मिलता है। फ़ोन की कीमत Rs 53,000 रखी गई है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
इस फ़ोन में आपको बढ़िया कैमरा और 2k डिसप्ले मिलती है। फ़ोन काफी प्रीमियम है। और इसमे 2TB तक स्टोरेज को बढ़ा सकते है। इस फ़ोन का साउंड सभी फ़ोन मे सबसे अच्छा है। फ़ोन का प्रोसेसर काफी बढ़िया है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
इस फ़ोन को ना लेने को कारण सिर्फ इसकी प्राइस है। इस फ़ोन की प्राइस बहुत जादा और इस फ़ोन के फेन उतने ही कम।

कोई और ऑप्शन है
आप iPhone 7 या सैमसंग नोट 5 का इंतज़ार कर सकते है। या फिर आप सैमसंग s7 को ले सकते है जो इस फ़ोन से काफी अच्छा है।

Thursday 26 May 2016

Nextbit Robin full review

नमस्कार दोस्तों,
                      आज मैं आपको बताऊंगा एक क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन के बारे मे जो कल इंडिया मे फ्लिपकार्ट पर लांच हुआ है। इस फोन में आपको 100 gb का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। Nextbit robin फ़ोन मे आपको 5.2इंच का फुल एचडी डिसप्ले मिलता है। इस फ़ोन मैं आपको कुआला कॉम का हेक्सा कोर 808 का प्रोसेसर और 3gb की रैम मिलती है।32gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।
इस फ़ोन मे आपको सिंगल सिम 4g मिलती है। फ़ोन मे आपको एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1 के साथ इसका कस्टम यूजर इंटरफ़ेस मिलता है। फ़ोन मे आपको 13MP का और 5Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
यह फ़ोन आपको 20,000Rs मे फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं। इस फ़ोन मई आपको 2800mAh की बैटरी मिलती है।और आपको इस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है।USB टाइप C मिलता है और कैमरा मे आपको ड्यूल टोन फ्लेश भी मिल जाता है।

इस फ़ोन को क्यों लें
इस फ़ोन का लुक और डिज़ाइन काफी युनिक है। जो काफी सुन्दर लगता है। फ़ोन मे आपको 100gb का क्लाउड स्टोरेज मिलता है जो किसी और फ़ोन मे आपको नहीं मिलता। और इस फ़ोन को लेने का कोई और कारन नहीं लगता।

इस फ़ोन को क्यों ना लें
1.फ़ोन का कैमरा काफी बुरा है।
2 फ़ोन OTG सपोर्ट नहीं करता।
3.फ़ोन मे 32gb को एक्सपैंड नहीं कर सकते।
4.सिंगल सिम का होना।
5.बैटरी बैकअप काफी बुरा है।
6.फ़ोन की परफॉर्मेन्स इतनी अच्छी नहीं है।
7.फ़ोन का प्लास्टिक बिल्ड का होना।
8.Fm रेडियो का ना होना।
9.फ़ोन का आफ्टर सेल सपोर्ट नील होना।

कोई और ऑप्शन है?
आप vibe x3 या फिर मोटो g 4 प्लस को ले सकते है जो इस फ़ोन से अच्छे फीचर मिलते हैं।

Monday 23 May 2016

Asus Zenfone Max 2016 का रिव्यु

नमस्कार दोस्तों,
                       आज मे आपको बताऊंगा आसुस के नये फ़ोन के बारे में आसुस zenfone मैक्स 2016।
यह फ़ोन अपने 2015 के मॉडल का अपडेट वर्सन है।इस फ़ोन मे आपको 5.5 इंच की 720p की डिसप्ले मिलती है जो 264ppi की है।इसके साथ आपको 64bit ओक्ट कोर स्नेप ड्रैगन का 615 प्रोसेसर और गेमिंग के लिये 405 एड्रेनो का gpu भी मिलता है।
इस फ़ोन मे 32gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको 2gb की रैम मिलती है। जिसके लिए आपको 9,999 देने होंगे। और 3 gb के लिए आपको 13000 Rs देने होंगे जो बहुत जादा है।इस फ़ोन मे आपको 5000mah की बैटरी भी मिलती है जो 3 दिन चल जाती है। जो इस प्राइस मे सबसे जादा का बैटरी बैकअप देता है।इस फ़ोन मे आप को OTG का सपोर्ट भी मिलता है।यह फ़ोन आपको ब्लू, रेड,ब्लैक,ग्रे, कलर मे आपको मिलता है। फ्लिपकार्ट से आप इस फ़ोन को लें सकते है। और एंड्राइड 6.0 zenui के साथ मिलता है।इस में आपको ड्यूल टोन फ्लेश के साथ लेज़र ऑटो फ़ोकस मिलता है। फ़ोन की मैमोरी को 64gb तक बढ़ा सकते हैं।

इस फोन को क्यू लें
इस फ़ोन में आपको 5000 की बैटरी मिलती है। जो 3 दिन आपका साथ दे देगी। इस फ़ोन मे कैमरा काफी अच्छा मिल जाता है क्यू की इस मे आपको लेज़र ऑटो फोकस मिलता है जो इस प्राइस मे नहीं मिलता।

इस फ़ोन को क्यू ना लें
1.फ़ोन मे फिंगरप्रिंट स्कैनर का नहीं होना।
2.पुराना प्रोसेसर
3. Rs 9,999 मे 2gb रैम
4. 720p डिस्प्ले का होना जबकी इस प्राइस मे फुल     HD डिस्प्ले आजकल जरुरी है।
5.प्लास्टिक की बॉडी का होना।

कोई और आप्शन है
जी हाँ आप Rs10,000 में रेडमी नोट 3 लें सकते है . रेडमी नोट 3 मे आपको फिंगरप्रिंट, नया और बढ़िया प्रोसेसर,1080p डिसप्ले 4003ppi के साथ,और मेटल बॉडी, मिलती है। या आप 14000 मे मोटो g4 प्लस ले सकते हैं।

Saturday 21 May 2016

Quick Charge Your Old Phone

नमस्कार दोस्तों ,
                   आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने किसी भी फोन को कैसे फास्ट चार्ज कर सकते हैं। हम जानते हैं कि आज कल जो फोन मार्किट में आ रहे हैं उन सभी फोन में आपको फास्ट चार्ज या फिर क्विक चार्ज मिलता है । लेकिन जो पुराने फोन है उन सभी को फास्ट चार्जर करना प्रेक्टिकली मुमकिन नहीं है क्योंकि पुराने फोन में आपको वह हार्डवेयर नहीं मिलता था। आज मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा जिससे आप अपने फोन को फास्ट चार्ज कर पाएंगे।

1. जब भी आप अपने फोन को चार्ज करते हैं तो उस समय आपको एयरप्लेन मोड चालू कर लेना चाहिए। एयरप्लेन मोड को ऑन करने से आपका फोन बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाएगा क्योंकि आपके फोन में किसी भी तरह का कोई भी नेटवर्क नहीं होने से बैटरी को कम काम करना पड़ेगा और आपकी बैटरी जल्दी ही चार्ज हो जाएगी।

2. जब भी आप अपने फोन को चार्ज करते हैं तो उस समय आपको अपने फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस को कम कर देना चाहिए । क्योंकि इससे आपकी फ़ोन की डिसप्ले बैटरी को कम काम मे लेगी और बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी।

3. फोन को चार्ज करके समय आप उस फोन में किसी भी प्रकार का कोई काम ना करें जैसा कि गेमस गाने और वीडियो को ना देखें। जिससे आपकी बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी और आपका फोन जल्दी चार्ज हो जाएगा।

4. आमतौर पर कंपनी आपको 1Amp का चार्जर देती है जिससे आपका फोन स्लो चार्ज होता है। आपको मार्किट से 2-2.5Amp का चार्जर खरीद लेना चाहिए और उस चार्जर को यूज लेना चाहिए जिससे आपका फोन बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाएगा।

5. अपने फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको फोन में बैकग्राउंड एप्लीकेशन जो चल रही है उसको बंद करना होगा। उन आपको बंद करने के लिए आप clean master ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लें ।और जो पीछे एप्स चल रहे हैं उनको बंद कर लें जिससे वह ऐप्स आपकी फोन की बैटरी को नहीं लेंगे। इससे से आपकी फोन की बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी।

6. आप क्लीन मास्टर ऐप की मदद से फास्ट चार्जिंग ऑप्शन को चालू कर सकते हैं यह ऐप बैटरी को जल्दी चार्ज करने में सहायता करती है।

इन सभी प्रोसेस को अपनाने से आपका फ़ोन फ़ास्ट चार्ज होने लगेगा।

Friday 20 May 2016

Say Hello to Google Allo and Google Duo

नमस्कार दोस्तों,
                      गूगल ने हाल ही में दो एप्लीकेशन को लॉन्च किया है एक का नाम एल्लो और दूसरे का नाम डुओ है।
एल्लो एक whatsapp की तरह है मैसेंजर है। जो काफी एडवान्स है इसमें असिस्टेंट दिया गया हैं। जो आपको मैसेज में सजेशन देगा ।जैसे अगर आपका कोई मित्र आपको कोई इमेज या फोटो सेंड करता है तो google का यह मैसेंजर अपने आप ही यह बता देगा कि आपको क्या रिप्लाई देना है। इस ऐप में आपको बहुत सारे ऑप्शंस भी मिलते हैं जो whatsapp में नहीं मिलते। इस ऐप में आप अपने फॉन्ट साइज को छोटा या बड़ा कर के भेज सकते हैं। इस ऐप में आपको इनकॉगनिटो मोड चैट काफी ऑप्शन मिलता है जिससे आपकी चैट कोई और नहीं पढ़ पाएगा, गूगल भी नहीं। इस ऐप में में आप अपने मूड के हिसाब अपने फ्रेंड को स्टिकर भी भेज सकते हैं।
डुओ एप्लीकेशन एक विडियो कॉलिंग एप्प है जो एक स्काइप या हैंगआउट जैसे काम करता है लकिन यह काफी एडवांस एप्प है इस एप्प मे आपको बिना फ़ोन को उठाए अपने इनकमिंग कॉल का वीडियो लाइव देख सकते हैं। इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल और आसान है ये लो बैंडविड्थ में भी चल सकता है।
गूगल के इन एप्स से यही पता लगता है कि अब Whatsapp और Skype का अंत आने वाला है

Allo वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें Allo
Duo वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें Duo

Thursday 19 May 2016

Smartron T.phone full review in Hindi

नमस्कार दोस्तों,
                    आज मैं आपको बताऊंगा एक इंडियन इंजीनियर डिजाइन  बेस्ड फोन  जिसके ब्रांड   एंबेसेडर  सचिन तेंदुलकर  (द गॉड ऑफ क्रिकेट)  है । इस फोन का नाम Smartron T phone है।  इस फोन में आपको  5.5  इंच का फुल hd डिस्प्ले जिसमें आपको 401ppi  मिलता है ।साथ ही इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है । इस फोन की प्राइस 22,999 है। इस फोन में आपको डुअल सिम हाइब्रिड सिम स्लॉट मिलता है।  जिसमें आप sd भी लगा सकते हैं । इस फोन में आपको 64gb  की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है। इस फोन का डिजाइन मेटल जैसा लगता है किंतु यह एक प्लास्टिक फ़ोन है। इस फोन में आपको ऑक्टाकोर क्वालकॉम Snapdragon का 810 का प्रोसेसर और 4 gb ddr4   रैम  मिलता है । साथ ही इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का  मेन कैमरा  और 4 मेगापिक्सेल  का फ्रंट कैमरा जिसमें 2 माइक्रोन पिक्सल साइज है मिलता है।जो रात को एक अच्छी सेल्फी फोटो को देगा । इस फोन में आपको 3000mah की बैटरी मिलती है जो क्वालकॉम की फास्ट चार्जिंग 2.0 के साथ आती है। इस फोन में USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।  इस फोन में 4 नाइस कैंसिलेशन  माइक दिए गए हैं। दो आगे की तरफ है और दो पीछे।  इस फोन में आपको स्पीकर की स्थिति फोन के निचले हिस्से में मिलती है जो काफी लाउड आउटपुट देता है। यह फोन आपको 4g सपोर्ट के साथ भी मिलता है जोकि आजकल एक कॉमन   फीचर्स है। इस फोन में आपको android 6  मार्शमैलो  मिलता है।  इस फोन में आपको बहुत ज्यादा   बैजल मिलते हैं जिससे यह फोन काफी बड़ा और  पुराने डिज़ाइन सा लगता है।

 इस फोन को क्यों ले
 इस फोन को लेने का कोई मुख्य    कारन तो नहीं लगता लेकिन इस फोन में आपको एक बढ़िया सेल्फी कैमरा और एक अच्छा प्रोसेसर  और 4 gb  की  रैम  दी गई है।  साथ ही इस फोन में आपको फास्ट चार्जिंग ऑप्शन  भी मिलता है।

इस फोन को क्यों ना लें
 इस फोन को ना लेने के बहुत से कारण हैं।
 इस फोन में आपको मैटल बॉडी नहीं मिलती है और फिंगरप्रिंट स्केनर ना दिया जाना इसके नहीं लेने का मुख्य कारण है । इस फोन की प्राइस काफी ज्यादा रखी गई है और  फीचर्स उतने ही कम। इस फोन की बैटरी लाइफ इतनी अच्छी नहीं है ।और इस प्राइस में आपको यह फोन लेना कोई समझदारी वाली बात नहीं होगी। इस फोन का कैमरा यू आई काफी लेग करता है ।फोन में कुछ भी ऐसा नहीं है जो इसे अपने प्राइस पॉइंट पर यूनीक बनाता हो।

कोई और ऑप्शन है
 जी हां आप लिनोवो का वाइब एक्स 3  ले सकते हैं। या फिर आप Mi5  को भी ले सकते हैं।  Mi5  आपको इस फोन से ₹2000 ज्यादा  का मिलेगा। और लिनोवो का वाइब एक्स 3 आपको ₹3000 कम में मिलेगा।





Moto G4 plus vs Coolpad Max vs Lenovo zuk z1 vs Samsung galaxy j7 vs Redmi note 3 Massive Comparison

Moto G4 plus vs Coolpad Max vs Lenovo zuk z1 vs Samsung galaxy j7  vs Redmi note3  Massive Comparison

नमस्कार दोस्तों, 

आजकल जैसा  की हम देख रहे हैं मार्केट में बहुत सारे अच्छे फोन उपलब्ध हैं जिससे फोन खरीदने वालों को काफी प्रॉब्लम हो रही है कि कौन सा फोन ले और कौनसा ना ले आज DigitalTechHindi आपको बताएगा  की आप कौन सा फोन ले


Moto g 4 Plus
Coolpad Max
Lenovo zuk z1
Samsung Galaxy j7
Xiaomi Redmi note 3
Rating
&
Winner
मोटोरोला g4 प्लस मे 5.5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले और 401ppi ips 7 डिस्प्ले दिया गया है।
कूलपैड मैक्स के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले 401ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है।
इस फोन में 5.5 इंच का फुल hd डिस्प्ले मिलता है जो कि 401ppi है।
इस फ़ोन में आपको 720p का 5.5इंच का डिसप्ले मिलता है जो की एक sAMOLED टाइप डिसप्ले है।
इस फोन में आपको फुल hd 5.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है साथ ही इसमें 403  ppiदिया गया है जोकि एक sunलाइट डिस्प्ले है।
1st-
Redmi Note 3

2nd - Samsung galaxy j7
गोरिल ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी देय गया है
स्मार्टफ़ोन में आपको 2.5D Arc गोरिला ग्लास 3 भी मिल रहा है.
NO protection
No protection
No protection
1st-
Coolpad Max

2nd-
Moto G4
फिंगरप्रिंट सेकैनेर के साथ आता है।
फिंगरप्रिंट सेकैनेर के साथ आता है।
फिंगरप्रिंट सेकैनेर के साथ आता है।
फिंगरप्रिंट सेकैनेर के साथ नहीं आता है।
फिंगरप्रिंट सेकैनेर के साथ आता है।
1st-
Coolpad Max .1sec Open
मोटो g 4 प्लस मे 16/5 Mp  एपरेचर 2.0 का कैमरा भी मिलता है
इसके अलावा इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का F/2.0 रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है
इसमे कैमरा 13/5MP का है अपरचर 2.2 दिया गया है जो काफी बुरा है।
13Mp/5Mp कैमरा मिलता है
F/1.9
इसके अलावा इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सेल का F/2.0 रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है
1st-
Samsung galaxy j7

2nd-
Moto G4 plus
इस फ़ोन मे क़ुअल्कॉम स्नेप ड्रैगन 617 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। 1.5ghz पर।
3 gb रैम g4 प्लस में दी गई है। और इस फोन मे गेमिंग के लिए एड्रिनो का 410 gpu भी दिया गया है
इस फ़ोन मे 1.5GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर


4 gb रैम  दी गई है। और इस फोन मे गेमिंग के लिए एड्रिनो का 405 gpu भी दिया गया है
इसमें क्वाडकोर 2.5 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 801 का प्रोसेसर मिलता है।

3 gb रैम  दी गई है। और इस फोन मे गेमिंग के लिए एड्रिनो का 330 gpu भी दिया गया है
एक्सिनोस 7870 का प्रोसेसर भी मिलता है जो 1.6Ghz आक्टा कोर का है।

2 gb रैम  दी गई है। और इस फोन मे गेमिंग के लिए mali का gpu भी दिया गया है
इस फ़ोन मे क़ुअल्कॉम स्नेप ड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है। 1.8ghz पर।
3 gb रैम  दी गई है। और इस फोन मे गेमिंग के लिए एड्रिनो का 410 gpu भी दिया गया है
1st-
Xiaomi redmi note 3




2nd -
Coolpad Max
32Gb internal storage
64Gb internal storage
64Gb internal storage(No SD)
16Gb internal storage
32Gb internal storage
1st-
Lenovo zuk z1
standard micro-USB
USB type C
USB type C
standard micro-USB
standard micro-USB
1st-
Lenovo zuk 1 & coolpad max
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग ऑक्शन की मिलता है
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग ऑक्शन की मिलता है
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग ऑक्शन की मिलता है
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग ऑक्शन  नहीं मिलता है
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग ऑक्शन नहीं मिलता है
1st-
Moto g4 plus
2800Mah
3000Mah
4100mah
3000mah
4100mah
1st-
Xiaomi redmi note 3
इसमें आपको  एक अच्छा कैमरा और यह मार्शमैलो के साथ आता है
इसमें आपको फुल मेटल बॉडी के साथ साथ एक प्रीमियम डिजाइन मिलता है साथ ही 2 os एक साथ चल सकता है
इसमें आपको बढ़िया बैटरी बैकअप और cm12.1 मिलता है
इसमें आपको  बढ़िया कैमरा अच्छा डिस्प्ले मिलता है इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो मिलता है
इसमें आपको अच्छी बैटरी बैकअप और एक अच्छा स्टेबल os मिलता है
1st-
Coolpad Max & Moto g4
Rs 14,999
Rs.25000
Rs.13500
Rs.15990
Rs.12000
1st-
Xiaomi redmi note 3
12/4
12/5* बहुत जयादा प्राइस है।
12/2
12/2
12/5
RN3 Win this Massive Comparison

Moto g 4 Plus
का फुल रिव्यू जानने के लिए यहां क्लिक करें CLICK

Coolpad Max का फुल रिव्यू जानने के लिए यहां क्लिक करें CLICK

Lenovo zuk z1का फुल रिव्यू जानने के लिए यहां क्लिक करेंCLICK

Samsung Galaxy j7 का फुल रिव्यू जानने के लिए यहां क्लिक करेंCLICK

Xiaomi Redmi note 3 का फुल रिव्यू जानने के लिए यहां क्लिक करेंCLICK