Search This Blog

Monday, 18 July 2016

Xiaomi redmi note 4 leak ( सिओमी रेडमी नोट 4 )

नमस्कार दोस्तों , सिओमी का सबसे प्रसिद्ध फ़ोन सिओमी रेडमी नोट 3 का नया वर्शन सिओमी रेडमी नोट 4 इन्टरनेट पर लीक हुआ है। इस फ़ोन के बैक पर आपको ड्यूल कैमरा ऑप्शन भी मिलता है। यह सिओमी का पहला ड्यूल कैमरा फ़ोन होगा। लीक के अनुसार इस फ़ोन में आपको 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है और साथ ही इस फ़ोन में आपको 13/5Mp ड्यूल टोन pdaf भी मिलता है। इस में आपको स्नेप ड्रैगन 652 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 3gb रैम और 32/64gb की इंटरनल मेमोरी के ऑप्शन भी मिलते है। फ़ोन फुल मेटल बॉडी डिजाईन के साथ आएगा और फ़ोन में आपको 4100Mah की बैटरी भी मिलती है।जो फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट कर सकती है। यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमेलो 6.0.1 MIUI 8 के साथ आएगा। और फ़ोन में आपको ड्यूल सिम हाइब्रिड स्लॉट ऑप्शन भी मिल सकता है। दोनों सिम स्लॉट 4g सपोर्ट करते है। फ़ोन में फिंगर प्रिंट सेंसर बैक पैनल पर लगा हुआ है। यह फ़ोन चाइना में 27 को लांच हो सकता है लकिन इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

No comments:

Post a Comment