Search This Blog

Monday, 18 July 2016

Pokémon Go Game review

नमस्कार दोस्तों,
                      हाल है में US में लॉन्च हुआ आज तक का सबसे पॉपुलर गेम पोकेमोन गो इंडिया में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लेकिन आप इस गेम को अभी अपने फ़ोन से डाउनलोड कर के खेल सकते है। आपको apk फाइल अपने फ़ोन में डाउनलोड कर के इस गेम के मजे उठा सकते है। यह गेम पोकेमोन कार्टून के आधार पर बनाया गया है जिसमे कुछ जानवर को पकड़ के अपने विरोधी से लड़ना होता है। इस गेम की सबसे खास बात यह है कि आप अपने सिटी में पोकेमोन को ढूंढते हैं जो इस गेम को यूनिक बनाता है। यह gps से आपकी लोकेशन देख़ के उस कैरेक्टर (ऐश) को उसी जगह पर पंहुचा देता है। आप अपने सिटी में घूम कर पोकेमोन को पकड़ सकते है। इस गेम को खेलने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी। और हाँ इस गेम हो खेलते खेलते आप फिट जरूर हो जाएंगे। डाउनलोड लिंक http://www.apkmirror.com/apk/niantic-inc/pokemon-go/pokemon-go-0-29-0-release/pokemon-go-0-29-0-android-apk-download/ 

No comments:

Post a Comment