Search This Blog

Saturday 30 July 2016

Redmi 3s Review

नमस्कार दोस्तों,
                      सिओमी इंडिया ने अपना रेडमी सीरीज का नया फ़ोन रेडमी 3s इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले रेडमी 2 और रेडमी 2 प्राइम इंडिया में काफी धमाल मचा चुके हैं। रेडमी फ़ोन अपने कम प्राइस और बढ़िया स्पेसिफिकेशन के लिए इंडिया में जाने जाते है। और लोग इस कंपनी पर भरोसा भी बन गया है। अब ये अपना नया फ़ोन रेडमी 3s इंडिया में आने के बाद क्या धूम मचता है। चलीए देखते हैं इस फ़ोन में क्या क्या है। रेडमी 3s में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले 720p जिसमे 294ppi है।साथ ही इसमें 13Mp और 5Mp का कैमरा मिलता है। यह दो वर्शन में आता है 2gb/16gb और 3gb/32gb जिसकी प्राइस Rs 7000 और 9000 हो सकती है।फ़ोन फुल मेटल बॉडी का बना हुआ है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस फ़ोन की सबसे खास बात इसकी 4100Mah की बैटरी है जो आपका 1दो दिन आराम से निकाल देगी*।इस फ़ोन में आपको ड्यूल सिम हाइब्रिड स्लॉट दिया गया है। इस फ़ोन में आपको ओक्ट कोर स्नेप ड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया है जो 1.4ghz पर काम करता है। इसमें गेमिंग के लिए एड्रेनो 505 मिलता है। इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0 MiUi 8 के साथ मिलता है। फ़ोन का लुक बहुत ही शान्दार है बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और टेक्सचर लुक काफी प्रीमियम लगता है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
इस फ़ोन को नहीं लेने का कोई बड़ा कारण तो नहीं है लेकिन इसमें आपको 720p डिस्प्ले और 7000 में 2gb की रैम आपको कम लग सकती है। क्यूँ की कूलपैड नोट 3 लाइट में 3gb रैम इसको अपने प्राइस में थोड़ा कमजोर बनाता है। और 9000 में 5इंच का 720p डिस्प्ले आज के तारीख में थोड़ा कमजोर पड़ता है। 2gb में फिंगरप्रिंट स्कैनर का नहीं होना इसके ना लेने का एक बड़ा कारण हो सकता है क्यू की इसी प्राइस में कूलपैड नोट 3लाइट आपको 3gb रैम और फिंगरप्रिंट स्कैनर देता है।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
फ़ोन का डिजाईन और बिल्ड काफी खूबसूरत है। और इसमें आपको 4100 mah की बैटरी के साथ एक बढ़िया प्रोसेसर मिलता है। और 7000 की प्राइस में मेटल बॉडी फ़ोन अभी तक मार्केट में नहीं है।

No comments:

Post a Comment