Search This Blog

Monday, 18 July 2016

Redmi note 3 , Mi 5 , Mi max only Rs. 1 offers

नमस्कार दोस्तों,
                     मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी 20 से 22 जुलाई तक अपनी 2 साल पूरे होने की ख़ुशी मना रही है. इस खुशी को दुगना करने के लिए शाओमी इस एनिवर्सरी पर फ्लॅश सेल का आयोजन कर रही है. इसमें आपको को शाओमी Mi 5, रेड़मी नोट 3 और Mi मैक्स केवल Rs. 1 में मिल रहा है.

इस फ्लैशसेल में शाओमी Mi 5 ( 10 यूनिट्स) के साथ 20,000mAh पॉवर बँक (100 यूनिट्स)  20 साथ ही, रेडमी नोट 3 के 10 यूनिट्स, 100 MI बैंड 21 जुलाई से Rs. 1 में मिलेंगे. हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी Mi मैक्स फॅबलेट और Mi ब्लूटुथ स्पीकर्स 22 जुलाई से मिलेंगे.

शाआेमी अपने अन्य प्रो़डक्ट्स पर भी भारी छूट दे रही है. शाओमी Mi 5 गोल्ड लेने पर ग्राहकों को उसके साथ Mi इन इयर हेडफोन्स प्रो गोल्ड भी मुफ्त मिल रहा है. ये ऑफर्स शाओमी के Mi.com साइट पर ही मिलेंगे. 

No comments:

Post a Comment