Search This Blog

Tuesday 19 July 2016

LG X screen Review

नमस्कार दोस्तों,
                    आज LG ने भारत में अपना नया फ़ोन LG X ड्यूल स्क्रीन फोन लॉन्च किया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दो डिस्प्ले दी गई है. एक डिस्प्ले हर समय ऑन रहती है। इसका साइज़ 1.73-इंच है. जो फ़ोन के फ्रंट में दी गई है। इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,990 है। यह स्मार्टफ़ोन 20 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 4.93-इंच की HD डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280x720 है। इसमें मौजूद दूसरी डिस्प्ले का साइज़ 1.76-इंच है. इसका रेजोल्यूशन 520x80 पिक्सल है। यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। फ़ोन 2300mAh की बैटरी मौजूद है.स फोन में 1.2GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर भी दिया गया है. साथ ही यह 2GB की रैम से भी लैस है।फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसका साइज़ 142.6 x 71.8 x 7.1mm और वजन 120 ग्राम है. इसमें दो सिम स्लॉट्स मौजूद है।यह एक 4G स्मार्टफ़ोन है। इसमें वाई-फाई, NFC, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

इस फ़ोन को क्यूँ लें
इस फ़ोन में आपको ड्यूल डिस्प्ले मिलता है जो इस प्राइस में किसी और फ़ोन में नहीं मिलता। फ़ोन में NFC भी मिलती है।

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
12k में 720p डिस्प्ले और फिंगर प्रिंट स्कैनर ना होना।
बहुत पुराना प्रोसेसर और सिर्फ 2 gb रैम।

No comments:

Post a Comment