Search This Blog

Friday 12 August 2016

Samsung Galaxy Note 7 India launch

नमस्कार दोस्तों,
 सैमसंग ने अपना सबसे बहुप्रचलित फ़ोन सैमसंग नोट 7 को इंडिया में लांच कर दिया है. इस फ़ोन में सैमसंग ने काफी कुछ बदलाव किये हैं. सैमसंग ने अपना नोट 6 को स्किप कर दिया है ताकि वो अपनी S और नोट सीरीज को बराबर लांच कर सके . सैमसंग ने इसकी प्राइस 59,999 रखी है. इस प्राइस में आपको ड्यूल एज स्क्रीन मिलती है. इसको आप आज से बुक कर सकते है. यह आपको अमेज़न से मिल सकता है. इस फ़ोन में आपको 5.7 इंच की कुवार्ड एचडी की डिस्प्ले मिलती है. फ़ोन में आपको फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है जिससे फ़ोन काफी मजबूत हो जाता है. यह गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आने वाला पहला फ़ोन है. इस्फोने में आपको  ड्यूल एज डिस्प्ले मिलती है इस में आप अपने s पैन से काफी कुछ नए ओप्तिओंस दिया गया है जैसे आप अब वीडियोस से Gif बना सकते है एक एप्प को दूसरे एप्प में जाने के लिया उसका एक छोटा सा आइकॉन बनजाता है यह फीचर मल्टीटास्किंग के लिए सबसे बढ़िया है. अगर प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको एक्सीनोस का ओकता कोरे 2.3GHz का प्रोसेसर मिलता है आपको स्नैपड्रैगन 820 नहीं मिलता. फ़ोन में आपको 4Gb की DDR 4 रैम मिलती है.इसमें आपको सड़ कार्ड स्लॉट भी दिया गेय है लकिन यह हैब्रिड सिम स्लॉट है.फ़ोन में आपको आईरिस स्कैनर मिलता है जो काफी बढ़िया काम करता है. फोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलता है जो फ्रंट में दिया गया है. फ़ोन में आपको हार्ट बीट सेंसर दिया गेय है जिससे आप अपनी हार्ट की बेयर अपनी अंगुली बैक कैमरा पर रख कर देख सकते हैं. यह फ़ोन 0आपको वाटर और डस्ट प्रूफ IP 68 के साथ मिलता है. इसमें जो S पैन मिलता है वो भी वाटर और डस्ट प्रूफ है. इस फ़ोन में आपको शानदार कैमरा मिलता है इसमें आपको बैक कैमरा 12MP का मिलता हँसी जो 4k रिकॉर्डिंग भी कर सकता है PDAF OIS टेक्नोलॉजी भी मिलती है. सेल्फी कैमरा 5MP का है. दोनों हे कैमरों में आपको f/1.7 का  एपरेचर मिलता है जिससे आप लौ लाइट में भी बढ़िया फोटोज ले सकते हैं. फ़ोन में आपको एंड्राइड 6.0.1 टचविज यूजर इंटरफ़ेस मिलता है जो S पैन के लिए बदलता है. नोट 7 में आपको 3500Mah की बैटरी मिलती हँसी जो सैमसंग के फ़ास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है. इंटरनल स्टोरेज आपको 64gb मिलती है जिसको आप 2tb तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

ईस फ़ोन को क्यूँ लें 
यह फ़ोन सैमसंग का प्रीमियम फ़ोन है और इस फ़ोन में आपको कोई कमी नहीं मिलती. यह फ़ोन केवल उन्ही के लिए है जो 60k का फ़ोन ले सकतेहै.

इस फ़ोन को क्यूँ ना लें 
थोड़ा इंतज़ार कर सकते है कुन की अभी iphone 7 लांच होने वाला है तो हो सकता है की ये इसका नहीं लेने का कारण हो सकता है.
अगर आप सैमसंग नोट के फैन है तो आप इस फ़ोन को जरूर ले क्यूँ की इसमें आपको s पैन फीचर बहुत सारे मिलते हैं.





No comments:

Post a Comment