Search This Blog

Friday 26 August 2016

Moto E3 India launch and Specifications

नमस्कार दोस्तों,
                     मोटोरोला अपना सस्ता फ़ोन मोटो E3 इंडिया में जल्द ही लॉन्च करने वाला है। मोटोरोला के E फ़ोन्स प्राइस में सस्ते और स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं। और अब मोटो E3 में भी आपको काफी कुछ मिलता है तो चलीए देखते हैं क्या है इस फ़ोन के फीचर


इस फ़ोन में आपको 5इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है जो 720p की है। इसमें आपको मीडिया टेक का MTK6735p 1Ghz का प्रोसेसर मिलता है जो की एक 64बिट क़ुआर्ड कोर प्रोसेसर है।
इसमें आपको LTE बैंड 1/3/5/7/8/20 (800/850/900/1800/2600Mhz) पर मिलते हैं।
इसमें आपको 8Mp का ऑटो फोकस कैमरा और 5Mp का सेल्फी कैमरा मिलता है।
फ़ोन में आपको 3500Mah बैटरी मिलती है जो इस फ़ोन का की फीचर हो सकता है।
यह माइक्रो ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें आपको एंड्राइड 6 मार्शमैलौ मिलता है जो एंड्राइड 7  पर जल्द ही अपग्रेड हो जाएगा।
इसकी प्राइस 7000 से 8000 तक हो सकती है। अभी इसकी प्राइस का कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इसमें आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है .और साथ हे आपको २GB ram और 16 GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है जिसको आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं 

इस फ़ोन को क्यू लें 
अगर आपको प्योर एंड्राइड एक्सपीरियंस चाहेये और एक अच्छी  बैटरी वाला फ़ोन चाहेये तो आप ये फ़ोन ले सकते हैं और लेटेस्ट अपडेट OS

इस फ़ोन को क्यू ना लें 
फिंगर प्रिंट स्कैनर ना होना 






No comments:

Post a Comment