Search This Blog

Sunday, 21 August 2016

Yu Yureka S Review

नमस्कार दोस्तों,
                     हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Yu Televenture ने अपना नया स्मार्टफोन Yu Yureka S लांच कर दिया है।जिसकी  प्राइस 12,999 रुपए  राखी गई है। यह फोन जल्दी ही ऑनलाइन ओर ऑफलाइन रिटेलर स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसको खास बात यह है की इसमें 13Mp का रियर केमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 1920 x 1080 का 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लेस है। इसके साथ इसमें  क़ुअल कॉम का स्नैपड्रैगन 615 क़ुआर्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्राइड लॉलीपॉप 5.1 ओएस. पर बेस्ड है। इसमें आपको 3 की रैम के साथ 1 6 (पाठे इंटरनल मेमोरी भी दी गयी है. जिसे बढाकर 64 Gb तक किया जा सकता है।
इस फ़ोन को क्यूँ लें
कोई खास कारण नहीं है।
इस फ़ोन को क्यूँ ना लें
Yu का यह फ़ोन इस प्राइस में सबसे खराब फोन हैं क्यूंकि इसमें आपको कमजोर बैटरी , एक औसत प्रोसेसर, मिलता है। और कैमरे की परफॉर्मेन्स काफी बुरी है।
इस प्राइस में आपको LeEco Le 2 या Xiaomi का redmi note 3 बेस्ट फ़ोन है।
इस फ़ोन को ना लें तो ही बेहतर होगा।

No comments:

Post a Comment