Search This Blog

Friday, 26 August 2016

Xiaomi Redmi Note 4 Launch full specifications

नमस्कार दोस्तों,
                      शाओमी ने अपना नया फोन रेडमी नोट 4 को चाइना में कर दिया है। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसके सारे स्पेसिफिक्रेशन ऑनलाइन लीक हो गए थे। लेकिन अब सिओमी ने अपना फ़ोन सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है। शासोमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 4 में कुछ खास बदलाव नहीं हैं। डिजाईन के मामले में ये फ़ोन अपने पुराने फ़ोन रेडमी नोट 3 जैसा ही है। लेकिन इसमें आपको फुल मेटल बैक पैनल मिलता है जिससे फ़ोन ज्यादा सूंदर और डबल बैंड का फायदा मिलता है। फ़ोन की ऑडियो क्वालिटी को भी इम्प्रूव किया है।
इस स्मार्टफोन में आपको 1 9 2 0 X1 080 पिक्सेल्स 5.5 इंच डिस्प्ले दी गयी है जिसमे 401ppi मिलता है. वहीँ इसमें आपको मीडिया टेक का हिलियो X20 डेका कोर प्रोसेसर मिलता है। इसी के साथ ही इसमें ग्राफिक्स प्रोसेसर मालिT880 भी दिया गया है. फ़ोन में 3gb/2Gb की रैम और 16/62Gb इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 13MP/5MP कैमरा दिया गया है । फ़ोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। फ़ोन का लुक काफी सुंदर और मेटल बॉडी का है।
स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फ़ोन इस प्राइस में सब पर भारी पड़ता है। लेकिन इसका इंडिया में अभी लांच होना मुश्किल है क्यूँ की सिओमी का कोई भी मीडिया टेक प्रोसेसर वाला फ़ोन इंडिया में लांच नहीं हो सकता। हाल ही में अपना नया फ़ोन रेडमी 3S को इंडिया में लॉन्च किया है जिसकी प्राइस 7000,और 9000 रखी गई है।
इसकी प्राइस 9000 और 12000 रखी गई है।

No comments:

Post a Comment