Search This Blog

Thursday 26 May 2016

Nextbit Robin full review

नमस्कार दोस्तों,
                      आज मैं आपको बताऊंगा एक क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन के बारे मे जो कल इंडिया मे फ्लिपकार्ट पर लांच हुआ है। इस फोन में आपको 100 gb का क्लाउड स्टोरेज मिलता है। Nextbit robin फ़ोन मे आपको 5.2इंच का फुल एचडी डिसप्ले मिलता है। इस फ़ोन मैं आपको कुआला कॉम का हेक्सा कोर 808 का प्रोसेसर और 3gb की रैम मिलती है।32gb की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता।
इस फ़ोन मे आपको सिंगल सिम 4g मिलती है। फ़ोन मे आपको एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1 के साथ इसका कस्टम यूजर इंटरफ़ेस मिलता है। फ़ोन मे आपको 13MP का और 5Mp का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
यह फ़ोन आपको 20,000Rs मे फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं। इस फ़ोन मई आपको 2800mAh की बैटरी मिलती है।और आपको इस में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है।USB टाइप C मिलता है और कैमरा मे आपको ड्यूल टोन फ्लेश भी मिल जाता है।

इस फ़ोन को क्यों लें
इस फ़ोन का लुक और डिज़ाइन काफी युनिक है। जो काफी सुन्दर लगता है। फ़ोन मे आपको 100gb का क्लाउड स्टोरेज मिलता है जो किसी और फ़ोन मे आपको नहीं मिलता। और इस फ़ोन को लेने का कोई और कारन नहीं लगता।

इस फ़ोन को क्यों ना लें
1.फ़ोन का कैमरा काफी बुरा है।
2 फ़ोन OTG सपोर्ट नहीं करता।
3.फ़ोन मे 32gb को एक्सपैंड नहीं कर सकते।
4.सिंगल सिम का होना।
5.बैटरी बैकअप काफी बुरा है।
6.फ़ोन की परफॉर्मेन्स इतनी अच्छी नहीं है।
7.फ़ोन का प्लास्टिक बिल्ड का होना।
8.Fm रेडियो का ना होना।
9.फ़ोन का आफ्टर सेल सपोर्ट नील होना।

कोई और ऑप्शन है?
आप vibe x3 या फिर मोटो g 4 प्लस को ले सकते है जो इस फ़ोन से अच्छे फीचर मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment