Search This Blog

Tuesday 17 May 2016

Motorola Moto G4 and Moto G4 plus Full review

नमस्कार दोस्तों,
                      आज मोटोरोला ने अपना नया फ़ोन मोटो g4 और g4 प्लस इंडिया मे लांच कर दिया। इस फ़ोन का लोगों को काफी समय से इंतज़ार था। मोटोरोला g4 प्लस मे 5.5 इंच की फुल एचडी डिसप्ले और 401ppi ips 7 डिस्प्ले दिया गया है। और साथ ही गोरिल ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी देय गया है। मोटोरोला का ये फ़ोन अपने पहले फिंगरप्रिंट सेकैनेर के साथ आता है।
मोटो g 4 प्लस मे 16/5 Mp और मोटो g 4 मे 13/5 Mp का कैमरा भी मिलता है जो 4k रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। इस फ़ोन मे क़ुअल्कॉम स्नेप ड्रैगन 617 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। 1.5ghz पर।
2gb की और 3 gb रैम g4 प्लस में दी गई है। और इस फोन मे गेमिंग के लिए एड्रिनो का 410 gpu भी दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज16/ 32 gb की है। साथ ही इस मे 3000 mah की बैटरी भी दी गई है। जो टर्बो पॉवर चार्ज के साथ आती है। इस फ़ोन मे एंड्राइड 6.0 दिया गया है। इस फ़ोन मे NFC का सपोर्ट भी मिल सकता है।  और 128gb तक आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। मोटो g4 16 gb की प्राइस 13,499 और 32gb की प्राइस 14,999 के साथ आता है। 
इस फ़ोन को क्यों लें
यह मोटोरोला का सबसे अच्छा फ़ोन हो सकता है क्यू की यह फ़ोन मोटो g टर्बो का एडवांस वर्जन है जिस मे फिंगरप्रिंट, बढ़िया कैमरा और पॉवर फुल परफॉर्मेन्स के साथ आता है। डिस्प्ले काफी बढ़िया है और साथ मई वाटर डस्ट प्रूफ के साथ आता है। जो इस प्राइस मे किसी और फ़ोन मे नहीं मिलता।
इस फ़ोन को क्यों ना लें
आप मोटो g4 को ना ले क्यू की इस फ़ोन मे आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता जो एक बहुत बड़ी कमी है और कैमरा 13MP का दिया गया है जो काफी कमजोर लगता है। आप 2000 ऊपर दे के मोटो g 4 प्लस ले सकते है। दोनों ही फ़ोन की परफॉर्मेन्स काफी आच्छी है। लकिन 12000-13000 Rs में अगर फिंगरप्रिंट नहीं तो फ़ोन के लेने का कोई मतलब नहीं रहता। हाँ आप को रैम थोड़ी कम लग सकती है अगर आप कोई दूसरे ब्रांड को देखो मोटो g 4 प्लस में आप को 3gb रैम मिलती है। लकिन मोटोरोला के फ़ोन्स मे आपको रैम की कमी महसूस नहीं होगी क्यू की इस मे गूगल का स्टॉक UI मिलता है और काफी अच्छा os ऑप्टिमाइजेशन होता है।
आप मोटो g4 प्लस के साथ जा सकते है। सबसे अच्छा आप्शन होगा।

No comments:

Post a Comment