Search This Blog

Thursday 12 May 2016

Samsung galaxy j7 का रिव्यु

हेल्लो मित्रों,
                सैमसंग ने हाल हे में अपना मिड रेंज स्मार्ट फ़ोन लांच किया है सैमसंग गैलेक्सी j7 जिसको 15990 ₹ की प्राइस में फ्लिपकार्ट से ले सकते है। इस फ़ोन में आपको 720p का 5.5इंच का डिसप्ले मिलता है जो की एक sAMOLED टाइप डिसप्ले है। इसके साथ आप को 3300MAH बैटरी ,13Mp/5Mp कैमरा मिलता है। जो की काफी अच्छी फ़ोटो ले लेता है।इस फ़ोन में एंड्राइड 6 भी मिलता है और एक्सिनोस 7870 का प्रोसेसर भी मिलता है जो 1.6Ghz आक्टा कोर का है। ये प्रोसेसर सैमसंग के द्वारा बनाया गया है। फ़ोन में 2gb कि रैम के साथ आता है।
  इस फ़ोन को क्यू लें
          फ़ोन का कैमरा काफी अच्छा है और ये ड्युल led फ्लेश के साथ आता है।
         फ़ोन की डिस्प्ले इस प्राइस पॉइंट में इतनी अच्छी किसी और की नहीं है लेकिन 720p होने एक अच्छा ऑप्शन नहीं बनता लकिन sAMOLED डिसप्ले काफी अच्छा बन जाता है।
          सैमसंग की आफ्टर सेल सर्विस काफी आच्छी है। जिस से यूजर को फ़ोन लेने के बाद काफी भरोसा मिलता है ।
         फ़ोन मैं शानदार बैटरी बैकअप मिलता है।
इस फ़ोन को क्यू न लें
         फ़ोन की परफॉरमेंस इतनी अच्छी नहीं है। इस प्राइस में 720p डिस्प्ल वाले फ़ोन लेना कोई समजदारी नहीं है।
         इस फ़ोन मे केवल 2gb रैम का होना भी नहीं लेन का कारन हो सकता है। जबकि इस प्राइस में 3gb रैम आम बात बन गई है।
         इस फ़ोन मे आप को लाइट सेंसर जो की ऑटो ब्राइट क काम आता है और gyroscope सेंसर भी नहीं मिलता जो आज कल VR ग्लासेज मे यूज़ होता है।
         इंटरनल मेमरी 16 जीबी। 128 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है लकिन इस प्राइस में 16 gb काफी कम लगता है।
         इस प्राइस में फिंगरप्रिंट नहीं मिलना।
कोई और आप्शन
          फ़िलहाल बड़ी कम्पनियों में इस से अच्छा फोन नहीं है लकिन आने वाले टाइम में मोटो G4 आनेवाला है। और अगर आप की जरुरत एक अच्छे फ़ोन की है और कंपनी से कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप 12000 मे Xiaomi रेडमी नोट 3 32gb ले सकते है। अच्छा विकल्प है।

No comments:

Post a Comment