Search This Blog

Thursday 12 May 2016

MIUI 8 xiaomi का नया फोन Os

हेल्लो मित्रो,
                  चायना फोन निर्माता कम्पनी xiaomi ने आपना नया Os 10 May को   चायना मे लौंच कर दिया जो काफी आकर्षक । चलिए जानते हैं इसके फीचर
1 MIUI 8 मे नोटिफिकेशन बार को पूरा बदल दिया गया है। इस में काफी कलर भी दिए गये हैं और मौसम के हिसाब से अपना कलर बदल लेते हैं। जो किसी भी एंड्राइड फ़ोन मे उपलब्ध नहीं है।

2 MIUI 8 में कैलेंडर को भी काफी बदल दिया गया है। इस में आपको कस्टमाइज के काफी ऑप्शन्स मिल जाते हैं।

3 एडवांस कैलकुलेटर आप्शन दिया गया है।

4 MIUI 8 में मल्टी विंडोज का आप्शन भी ऐड किया गया है।

5 MIUI 8 में सभी एप्लीकेशन को चेंज कर दिया गया है।

6 इस में मल्टीपल फ़ोटो सिलेक्शन भी दिया गया है।

7 फ्रॉड मेसेज प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

8 पॉवर सेविंग आप्शन भी मिल जाता है।

9 नोट्स एप्लीकेशन भी काफी नया लुक दिया गया है। और काफी गेस्चर भी दिए गये हैं।

10 क्विक शेयर कंट्रोल्स भी दिया गया है।

11 लिमिट चैन स्टार्टअप देय गया है जो एप्लीकेशन को बैकग्राउंड मे चलने से रोकता है। जिस से फ़ोन लेग फ्री हो जाता है।

12 ऑटो वॉलपेपर चेंज इन लॉक्सक्रीन आप्शन भी देय गया है।



No comments:

Post a Comment