Search This Blog

Friday, 20 May 2016

Say Hello to Google Allo and Google Duo

नमस्कार दोस्तों,
                      गूगल ने हाल ही में दो एप्लीकेशन को लॉन्च किया है एक का नाम एल्लो और दूसरे का नाम डुओ है।
एल्लो एक whatsapp की तरह है मैसेंजर है। जो काफी एडवान्स है इसमें असिस्टेंट दिया गया हैं। जो आपको मैसेज में सजेशन देगा ।जैसे अगर आपका कोई मित्र आपको कोई इमेज या फोटो सेंड करता है तो google का यह मैसेंजर अपने आप ही यह बता देगा कि आपको क्या रिप्लाई देना है। इस ऐप में आपको बहुत सारे ऑप्शंस भी मिलते हैं जो whatsapp में नहीं मिलते। इस ऐप में आप अपने फॉन्ट साइज को छोटा या बड़ा कर के भेज सकते हैं। इस ऐप में आपको इनकॉगनिटो मोड चैट काफी ऑप्शन मिलता है जिससे आपकी चैट कोई और नहीं पढ़ पाएगा, गूगल भी नहीं। इस ऐप में में आप अपने मूड के हिसाब अपने फ्रेंड को स्टिकर भी भेज सकते हैं।
डुओ एप्लीकेशन एक विडियो कॉलिंग एप्प है जो एक स्काइप या हैंगआउट जैसे काम करता है लकिन यह काफी एडवांस एप्प है इस एप्प मे आपको बिना फ़ोन को उठाए अपने इनकमिंग कॉल का वीडियो लाइव देख सकते हैं। इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल और आसान है ये लो बैंडविड्थ में भी चल सकता है।
गूगल के इन एप्स से यही पता लगता है कि अब Whatsapp और Skype का अंत आने वाला है

Allo वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें Allo
Duo वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें Duo

No comments:

Post a Comment