Search This Blog

Monday 23 May 2016

Asus Zenfone Max 2016 का रिव्यु

नमस्कार दोस्तों,
                       आज मे आपको बताऊंगा आसुस के नये फ़ोन के बारे में आसुस zenfone मैक्स 2016।
यह फ़ोन अपने 2015 के मॉडल का अपडेट वर्सन है।इस फ़ोन मे आपको 5.5 इंच की 720p की डिसप्ले मिलती है जो 264ppi की है।इसके साथ आपको 64bit ओक्ट कोर स्नेप ड्रैगन का 615 प्रोसेसर और गेमिंग के लिये 405 एड्रेनो का gpu भी मिलता है।
इस फ़ोन मे 32gb इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको 2gb की रैम मिलती है। जिसके लिए आपको 9,999 देने होंगे। और 3 gb के लिए आपको 13000 Rs देने होंगे जो बहुत जादा है।इस फ़ोन मे आपको 5000mah की बैटरी भी मिलती है जो 3 दिन चल जाती है। जो इस प्राइस मे सबसे जादा का बैटरी बैकअप देता है।इस फ़ोन मे आप को OTG का सपोर्ट भी मिलता है।यह फ़ोन आपको ब्लू, रेड,ब्लैक,ग्रे, कलर मे आपको मिलता है। फ्लिपकार्ट से आप इस फ़ोन को लें सकते है। और एंड्राइड 6.0 zenui के साथ मिलता है।इस में आपको ड्यूल टोन फ्लेश के साथ लेज़र ऑटो फ़ोकस मिलता है। फ़ोन की मैमोरी को 64gb तक बढ़ा सकते हैं।

इस फोन को क्यू लें
इस फ़ोन में आपको 5000 की बैटरी मिलती है। जो 3 दिन आपका साथ दे देगी। इस फ़ोन मे कैमरा काफी अच्छा मिल जाता है क्यू की इस मे आपको लेज़र ऑटो फोकस मिलता है जो इस प्राइस मे नहीं मिलता।

इस फ़ोन को क्यू ना लें
1.फ़ोन मे फिंगरप्रिंट स्कैनर का नहीं होना।
2.पुराना प्रोसेसर
3. Rs 9,999 मे 2gb रैम
4. 720p डिस्प्ले का होना जबकी इस प्राइस मे फुल     HD डिस्प्ले आजकल जरुरी है।
5.प्लास्टिक की बॉडी का होना।

कोई और आप्शन है
जी हाँ आप Rs10,000 में रेडमी नोट 3 लें सकते है . रेडमी नोट 3 मे आपको फिंगरप्रिंट, नया और बढ़िया प्रोसेसर,1080p डिसप्ले 4003ppi के साथ,और मेटल बॉडी, मिलती है। या आप 14000 मे मोटो g4 प्लस ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment